पटना: बिहार में लगातार ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पटना के आईजीआईएमएस को ब्लैक फंगस के इलाज के लिए चिह्नित किया गया है. यहां ब्लैक फंगस के रोगियों के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम बनाई गई है और खास इंतजाम किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार के इन चार अस्पतालों में होगा ब्लैक फंगस का इलाज
संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा "फिलहाल आईजीआईएमएस में ब्लैक फंगस के 43 मरीज का इलाज चल रहा है. इसमें से 19 कोरोना पॉजिटिव हैं और 24 कोरोना नेगेटिव. हमारे संस्थान में 30 बेड ब्लैक फंगस के इलाज के लिए हैं. कोरोना पॉजिटिव के अलावा कोरोना नेगेटिव लोग भी ब्लैक फंगस के शिकार हो रहे हैं. उनके लिए अलग से इलाज की व्यवस्था की गई है."
घटी है कोरोना मरीजों की संख्या
"आईजीआईएमएस में डॉक्टरों की टीम है जो लगातार ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज कर रही है. शनिवार को ब्लैक फंगस के दो मरीज का आपरेशन किया गया था. यहां इस बीमारी की दवा भी उपलब्ध है. अब कोरोना मरीजों के आने की संख्या कुछ घटी है. ऑक्सीजन बेड के साथ-साथ आईसीयू बेड भी हमारे यहां उपलब्ध है. फिलहाल 183 ऑक्सीजन बेड, 5 आईसीयू बेड और 30 एचडीयू बेड खाली हैं."- मनीष मंडल, अधीक्षक, आईजीआईएमएस
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन बढ़ाने पर CM नीतीश ने कहा- 25 मई से पहले लेंगे फैसला