पटना: लोजपा (LJP) में टूट के बाद लोजपा संसदीय दल के नेता पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) पटना पहुंचे. पशुपति पारस के काफिले को लोजपा कार्यालय के बाहर चिराग गुट के द्वारा काला झंडा दिखाया गया. साथ ही पशुपति पारस मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. बता दें कि पटना पहुंचते ही एयरपोर्ट सहित पार्टी कार्यालय में उनके समर्थकों द्वारा भव्य रूप से उनका स्वागत किया गया है.
यह भी पढ़ें- चिराग समर्थकों का LJP कार्यालय में हंगामा, पशुपति पारस समेत सभी बागी सांसदों के पोस्टर पर कालिख पोती
पोस्टर पर भी पोती गई थी कालिख
बता दें कि चिराग गुट के नेता द्वारा लोजपा पार्टी कार्यालय के बाहर मंगलवार को पोस्टर पर कालिख पोती गयी थी. जिसके बाद यह अनुमान लगाए गए थे कि आज फिर से लोजपा कार्यालय के बाहर किसी अनहोनी घटना को अंजाम दिया जा सकता है. जिसके बाद भारी संख्या में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. पुलिस बल के द्वारा कालिख पोतने वाले समर्थकों को बलपूर्वक एयरपोर्ट से हटा दिया गया.
'चिराग की पीठ में घोंपा छुरा'
20 से 25 की संख्या में लोजपा गुट के कार्यकर्ताओं द्वारा संसदीय दल के नेता पशुपति पारस को काला झंडा दिखाया गया है. विरोध प्रदर्शन किया गया है. कार्यकर्ताओं का मानना है कि पशुपति पारस ने चिराग पासवान की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है.
यह भी पढ़ें- पटना पहुंचे लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस, एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत