पटना: गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान उन्हें बीजेपी कार्यालय (Poster In Bjp Office Patna) पहुंचकर पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करना था. हालांकि किसी कारणवश वे यहां नहीं आ सके. जबकि कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी कार्यालय में स्वागत की बड़ी तैयारी की गई थी. बीजेपी कार्यालय के बाहर नये नये पोस्टर भी लगाए गए. उन पोस्टर में एक पोस्टर काफी चर्चा का विषय बन गया. कार्यकर्ताओं के लगाए पोस्टर में बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बताया गया है. उसी पोस्टर के जरिए कार्यकर्ताओं ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री पद के दावेदार बन सकते हैं.
ये भी पढे़ं- Amit Shah Bihar Visit: बिहार में हिंसा के बीच गृह मंत्री अमित शाह का एक और कार्यक्रम रद्द
पोस्टर से सीएम नीतीश पर कसा तंज: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जो पोस्टर बीजेपी कार्यालय के सामने लगाया है. उसमें साफ-साफ लिखा है कि कुर्सी कुमार (सीएम नीतीश कुमार) कुर्सी खाली करें. जबकि 2025 में अगला मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा. उस पद के दावेदार सम्राट चौधरी ही मुख्यमंत्री होंगे. इस तरह का पोस्टर पटना के कई जगहों पर लगाया गया है. इस पोस्टर के जरिए कार्यकर्ताओं ने यह बताने की कोशिश की है कि बीजेपी की ओर से सम्राट चौधरी ही अगले मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे.
सम्राट को सीएम पद का बताया उम्मीदवार: कार्यकर्ताओं के द्वारा इस पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि सीएम नीतीश 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले अपना बोरिया बिस्तर बांध ले. यह भी दिखाया गया है कि उस कुर्सी के बगल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों खड़े हैं. इसके साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को अगला मुख्यमंत्री बताने की कोशिश की गई है.
कार्यकर्ताओं ने बताया सीएम कैंडिडेट: जिस समय से बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बने हैं. उसी समय से कार्यकर्ता लगातार उन्हें अगला मुख्यमंत्री होने का दावा कर रहे हैं. वहीं आज गृह मंत्री अमित शाह के बीजेपी कार्यालय में आने को लेकर कई तरह की तैयारियां की गई थी. इसके लिए कई तरह के पोस्टर लगाए गए थे.