पटना: पटना के खेतान मार्केट के पास बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भूखे व असहाय लोगों के बीच खाना बांटा. पिछले 7 दिनों से बीजेपी कार्यकर्ता राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में करीब 400 से 500 असहाय और भूखे लोगों को खाना मुहैया करा रहे हैं.
देश में लॉकडाउन के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता से अपील की थी कि इस दौरान गरीबों की मदद करिये और कोशिश कीजिये कि कोई व्यक्ति भूखा ना सोए. प्रधानमंत्री की अपील पर बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पटना के खेतान मार्केट के पास पिछले 7 दिनों से खाना बांट रहे हैं. ये कार्यकर्ता पटना के विभिन्न इलाकों में भूखे असहाय लोगों के बीच जाकर उन्हें मदद पहुंचा रहे हैं.
भाजपा कार्यकर्ता करे रहे मदद
बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा बांटे जा रहे खाने का लाभ राजस्थान के सुबोध कुमार भी ले रहे हैं. सुबोध लॉकडाउन के पहले बिहार आए हुए थे. सारी सविधायें बंद होने के कारण वो वापस नहीं जा पाये. अब पिछले कई दिनों से सुबोध भाजपा कार्यकर्ताओं की मदद से यहां समय बिता रहे हैं.
पीएम की अपील काम आई
आपदा की इस घड़ी में गरीबों और मजदूरों की मदद के लिये सरकारी व गैर सरकारी कई सामाजिक संगठन सामने आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का असर दिख रहा है. बीजेपी के अलावा अन्य सभी राजनीतिक दल भी अपने-अपने स्तर से जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं.