ETV Bharat / state

Mission 2024: '400 से अधिक सीट जीतेगी BJP.. नीतीश की विपक्षी मुहिम नाकाम साबित होगी', सम्राट चौधरी का दावा - Mission 2024

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जेडीयू के नेताओं के मन की बात कार्यक्रम के विरोध पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जेडीयू के लोग क्या बोलते हैं, क्या करते हैं. इससे कोई ज्यादा देश में कोई फर्क नहीं पड़ता है. ये लोग सिर्फ सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर इधर-उधर नाश्ता-पानी करते रहते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी 400 से अधिक सीट जीतेगी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 1:38 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

पटना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज प्रधानमंत्री के मन की बात के 100वें एपिसोड (100 Episode Of Mann ki Baat) पर विपक्षी पार्टियों के नेताओं के बयान पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम पर जेडीयू के लोग क्या कह रहे हैं. इससे पूरे देश में कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है. ये लोग ऐसे बोलते रहते हैं. वहीं नीतीश कुमार पर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया है. कहा कि कुछ लोग बिहार सरकार के पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने 'मन की बात' में किया इमरजेंसी का जिक्र, सुनिये BJP के नेताओं ने क्या कहा?

जेडीयू कोई पार्टी नहीं: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि जनता दल यूनाइटेड कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है. वह केवल सरकार के पैसे पर इधर उधर नाश्ता पानी करना जानती है. वे लोग ऐसे ही विपक्षी एकता की बात करते हैं. उस विपक्षी एकता से भी देशभर में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ सरकारी पैसे का दुरपयोग कर नास्ता पानी करना जानते हैं. उससे भी कुछ भी नहीं होने वाला है. पूरे देश की जनता मोदी जी के साथ है. इस बार भी बीजेपी और एनडीए की ही सरकार केंद्र में आएगी.

"ये लोग सिर्फ सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर नाश्ता पानी करना जानते हैं. उससे भी कुछ भी नहीं होने वाला है. पूरे देश की जनता मोदी जी के साथ है. चाहे जितनी भी विपक्ष के नेता कोशिश कर लें, जो भी चाहें कह दें, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतकर सरकार बनाएगी. फिर से एक बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे".- सम्राट चौधरी,प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी

400 सीटों पर जीतेगी बीजेपी: बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने दावा किया है कि चाहे जितनी भी विपक्ष के नेता कोशिश कर लें, जो भी चाहें कह दें, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतकर सरकार बनाएगी. फिर से एक बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

पटना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज प्रधानमंत्री के मन की बात के 100वें एपिसोड (100 Episode Of Mann ki Baat) पर विपक्षी पार्टियों के नेताओं के बयान पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम पर जेडीयू के लोग क्या कह रहे हैं. इससे पूरे देश में कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है. ये लोग ऐसे बोलते रहते हैं. वहीं नीतीश कुमार पर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया है. कहा कि कुछ लोग बिहार सरकार के पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने 'मन की बात' में किया इमरजेंसी का जिक्र, सुनिये BJP के नेताओं ने क्या कहा?

जेडीयू कोई पार्टी नहीं: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि जनता दल यूनाइटेड कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है. वह केवल सरकार के पैसे पर इधर उधर नाश्ता पानी करना जानती है. वे लोग ऐसे ही विपक्षी एकता की बात करते हैं. उस विपक्षी एकता से भी देशभर में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ सरकारी पैसे का दुरपयोग कर नास्ता पानी करना जानते हैं. उससे भी कुछ भी नहीं होने वाला है. पूरे देश की जनता मोदी जी के साथ है. इस बार भी बीजेपी और एनडीए की ही सरकार केंद्र में आएगी.

"ये लोग सिर्फ सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर नाश्ता पानी करना जानते हैं. उससे भी कुछ भी नहीं होने वाला है. पूरे देश की जनता मोदी जी के साथ है. चाहे जितनी भी विपक्ष के नेता कोशिश कर लें, जो भी चाहें कह दें, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतकर सरकार बनाएगी. फिर से एक बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे".- सम्राट चौधरी,प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी

400 सीटों पर जीतेगी बीजेपी: बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने दावा किया है कि चाहे जितनी भी विपक्ष के नेता कोशिश कर लें, जो भी चाहें कह दें, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतकर सरकार बनाएगी. फिर से एक बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.