ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव से पहले एक्शन मोड में भाजपा, कार्यकर्ताओं को देगी प्रशिक्षण

बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने जा रही है. 9 और 10 जनवरी को प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजगीर में किया जाएगा. चरणबद्ध तरीके से कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव से पहले प्रशिक्षित किए जाने की योजना है.

मृत्युंजय झा
मृत्युंजय झा
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 9:17 PM IST

पटनाः बिहार में भाजपा एक्शन मोड में है. विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी की नजर पंचायत चुनाव पर है. भाजपा केंद्र की उपलब्धियों को निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रही है. प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजगीर में किया गया है. चरणबद्ध तरीके से कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव से पहले प्रशिक्षित किए जाने की योजना है.

2 महीने के भीतर तमाम कार्यकर्ताओं को किया जाएगा प्रशिक्षित

बिहार भाजपा बदलाव के दौर से गुजर रही है. सरकार और संगठन में फेरबदल जारी है. बिहार भाजपा के तमाम कद्दावर नेता किनारे किए जा चुके हैं. नए चेहरे को सामने लाने की तैयारी है. बिहार में भारतीय जनता पार्टी कैसे स्वावलंबी हो, इसे लेकर पार्टी नेता काम कर रहे हैं. पंचायत चुनाव के जरिए कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी करने की भी तैयारी है. बिहार में पंचायत चुनाव से पहले पार्टी चाहती है कि तमाम कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाए. प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं के बूते पार्टी पंचायत चुनाव में पैठ बनाना चाहेगी.

दो दिवसीय होगा प्रशिक्षण शिविर

9 और 10 जनवरी को प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजगीर में किया जाएगा. प्रशिक्षण शिविर में तमाम नए और पुराने सक्रिय कार्यकर्ता और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. 16 और 17 जनवरी को विधानमंडल दल का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण शिविर में तमाम विधायक, विधान पार्षद, सांसद और मंत्री हिस्सा लेंगे. 29 और 30 जनवरी को बिहार के 13 क्षेत्रों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इसके बाद 1000 से ज्यादा मंडल में भी प्रशिक्षण शिविर किए जाने की योजना है. फरवरी के प्रथम सप्ताह में शिविर का आयोजन किया जाएगा.

पंचायत स्तर पर पार्टी को मिलेगी मजबूती

बिहार भाजपा चाहती है कि पंचायत चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर दिया जाए. भाजपा की नीति सिद्धांत और केंद्र की योजनाओं को कैसे जन-जन तक ले जाया जाए. इस बाबत कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. प्रशिक्षण के प्रभारी मृत्युंजय झा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर हमारे पार्टी के कार्यक्रम का हिस्सा है. हम बराबर अंतराल से कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों के बारे में प्रशिक्षण देते हैं. इस बार अलग-अलग सत्र में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत बिहार और राष्ट्रीय स्तर के तमाम पार्टी के पदाधिकारी प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे.

पटनाः बिहार में भाजपा एक्शन मोड में है. विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी की नजर पंचायत चुनाव पर है. भाजपा केंद्र की उपलब्धियों को निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रही है. प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजगीर में किया गया है. चरणबद्ध तरीके से कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव से पहले प्रशिक्षित किए जाने की योजना है.

2 महीने के भीतर तमाम कार्यकर्ताओं को किया जाएगा प्रशिक्षित

बिहार भाजपा बदलाव के दौर से गुजर रही है. सरकार और संगठन में फेरबदल जारी है. बिहार भाजपा के तमाम कद्दावर नेता किनारे किए जा चुके हैं. नए चेहरे को सामने लाने की तैयारी है. बिहार में भारतीय जनता पार्टी कैसे स्वावलंबी हो, इसे लेकर पार्टी नेता काम कर रहे हैं. पंचायत चुनाव के जरिए कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी करने की भी तैयारी है. बिहार में पंचायत चुनाव से पहले पार्टी चाहती है कि तमाम कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाए. प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं के बूते पार्टी पंचायत चुनाव में पैठ बनाना चाहेगी.

दो दिवसीय होगा प्रशिक्षण शिविर

9 और 10 जनवरी को प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजगीर में किया जाएगा. प्रशिक्षण शिविर में तमाम नए और पुराने सक्रिय कार्यकर्ता और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. 16 और 17 जनवरी को विधानमंडल दल का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण शिविर में तमाम विधायक, विधान पार्षद, सांसद और मंत्री हिस्सा लेंगे. 29 और 30 जनवरी को बिहार के 13 क्षेत्रों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इसके बाद 1000 से ज्यादा मंडल में भी प्रशिक्षण शिविर किए जाने की योजना है. फरवरी के प्रथम सप्ताह में शिविर का आयोजन किया जाएगा.

पंचायत स्तर पर पार्टी को मिलेगी मजबूती

बिहार भाजपा चाहती है कि पंचायत चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर दिया जाए. भाजपा की नीति सिद्धांत और केंद्र की योजनाओं को कैसे जन-जन तक ले जाया जाए. इस बाबत कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. प्रशिक्षण के प्रभारी मृत्युंजय झा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर हमारे पार्टी के कार्यक्रम का हिस्सा है. हम बराबर अंतराल से कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों के बारे में प्रशिक्षण देते हैं. इस बार अलग-अलग सत्र में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत बिहार और राष्ट्रीय स्तर के तमाम पार्टी के पदाधिकारी प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.