पटना: नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में विपक्ष पूरे देश में आंदोलन कर रहा है. बिहार में भी महागठबंधन के घटक दल लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विपक्ष की रणनीति से निपटने के लिए बिहार में बीजेपी ने भी अपना नया प्लान तैयार किया है. इसके तहत बीजेपी लोगों के बीच जाकर उन्हें सीएए के प्रारुप के बारे में बतायेगी.
सीएए की देश को जरूरत- बीजेपी
राजधानी में शनिवार को विद्यापति भवन में बीजेपी की ओर से कार्यक्रम किया गया. जिसमें बीजेपी ने सीएए के विरोध में विपक्ष की रणनीतियों से निपटने के लिए बनाई योजना पर बातचीत की. इसके तहत भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. हर एक कार्यकर्ताओं को 200 हिंदू- मुस्लिम परिवार के यहां जाकर अधिनियम के बारे में समझाने के लिए कहा गया है.
सीएए के समर्थन में निकलेगी तिरंगा यात्रा
बीजेपी सीएए को लेकर जन जागरण फैलाने की तैयारी कर रही है. जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह में पार्टी की ओर से पूरे बिहार में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. तिरंगा यात्रा के जरिए लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में समझाया जाएगा.
'कांग्रेस भी नागरिकता को कर चुकी है संशोधित'
कार्यक्रम में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में 2 से 3 बार नागरिकता को संशोधित करने के लिए कानून लाया जा चुका है और आज अगर बीजेपी लेकर आई है तो वह बेचैन क्यों हैं?
'विपक्ष जनता को भड़का रहा है'
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे नेता को भी यह पता नहीं है कि यदि नियम और कानून में क्या अंतर है. उन्होंने कहा कि विपक्ष देश की जनता को भड़काने का काम कर रहा है. नागरिकता संशोधन अधिनियम से देश के लोगों को कोई परेशानी नहीं है.