पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल में रहकर भी लगातार विधानसभा अध्यक्ष चुनाव से पहले विधायकों से बातचीत करते नजर आए हैं. बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने भी लालू प्रसाद यादव का ऑडियो वायरल कर आरोप लगाया था. अब बिहार बीजेपी इसको लेकर पीआईएल दायर करने की तैयारी कर रही है.
बीजेपी हाइकोर्ट में दाखिल करेगी पीआईएल
बीजेपी कार्यसमिति के सदस्य रत्नेश कुशवाहा झारखंड हाइकोर्ट में कल एक पीआईएल दायर करेंगे. जिसमें लालू यादव पर जेल मैन्युअल के उल्लंघन का आरोप लगाया जाएगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि लालू यादव अभी भी जेल में नहीं गेस्ट हाउस में रुके हुए हैं और लगातार जेल मैन्युअल का उल्लंघन कर रहे हैं जो कि गलत है.
'हमें उम्मीद है कि रांची हाइकोर्ट बीजेपी कार्यसमिति के सदस्य रत्नेश कुशवाहा के पीआईएल पर विचार कर लालू यादव को फिर से जेल में डालेगी. जिससे वो जेल मैन्युअल का उल्लंघन नहीं कर सकेंगे'- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
निश्चित तौर पर अब ऐसा लग रहा है कि बीजेपी लालू यादव के कैली बंगले में रहने को लेकर अब सियासत शुरू कर दी है. बीजेपी नेता झारखंड सरकार पर भी लालू को छूट देने पर तंज कसते नजर आ रहा है.