ETV Bharat / state

बिहार में मिशन 35 प्लस के लक्ष्य के साथ नीतीश सरकार के खिलाफ मैदान में उतरेगी बीजेपी

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 8:10 AM IST

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान Bihar BJP के नए अध्यक्ष, विधानसभा और विधान परिषद में एलओपी के चयन के अलावे 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की भावी रणनीति पर भी चर्चा हुई.

BJP
BJP

पटना: नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन की सरकार के गठन से सबक लेते हुए अब बीजेपी ने पूरे बिहार में संगठन विस्तार को लेकर विस्तृत रणनीति तैयार कर ली है. महागठबंधन में शामिल दलों के जातीय, सामाजिक और राजनीतिक जनाधार से चिंतित बीजेपी ने काउंटर स्ट्रेटेजी (BJP will fight against Nitish government) के तहत 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 40 लोक सभा सीटों में से 35 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने की रणनीति तैयार कर ली है.

ये भी पढ़ें: कौन होगा बिहार का नेता प्रतिपक्ष.. BJP में मंथन.. ये नाम हैं सबसे आगे

बीजेपी का बिहार में मिशन 35 प्लस का लक्ष्य: सूत्रों की मानें तो, पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में जेपी नड्डा की अध्यक्षता और अमित शाह की मौजूदगी में हुई बैठक में आलाकमान ने बिहार से जुड़े वर्तमान और पूर्व केंद्रीय मंत्रियों और बिहार संगठन के दिग्गज नेताओं के साथ-साथ बिहार की बीजेपी-जेडीयू गठबंधन सरकार में मंत्री रहे नेताओं को यह साफ-साफ बात दिया कि अब सबको पूरे बिहार में पार्टी का जनाधार मजबूत करने के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करना होगा. जनता के बीच जाकर इस धोखे वाले गठबंधन का पदार्फाश करना होगा और 2024 के लोक सभा चुनाव में बिहार के मतदाताओं का समर्थन हासिल कर 35 से ज्यादा सीटों पर जीतना होगा.

लोकसभा चुनाव पर संजय जायसवाल का दावा: बैठक के बारे में बताते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने बताया कि बैठक में बिहार से जुड़े सभी मुद्दों पर गहन और विस्तृत चर्चा हुई. उन्होंने जेडीयू-आरजेडी गठबंधन को धोखे वाला और पिछले दरवाजे से लालू राज को वापस लाने वाला गठबंधन करार देते हुए कहा कि इसके विरोध में बीजेपी संसद से लेकर सड़क तक आंदोलन करेगी. जायसवाल ने यह भी दावा किया कि 2024 के लोक सभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी बिहार में 35 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी.

दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में बिहार को लेकर, बिहार के नेताओं के साथ जेपी नड्डा और अमित शाह की हुई इस मैराथन बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, बिहार के सह प्रभारी हरीश द्विवेदी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे, पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद एवं राधा मोहन सिंह, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी, केंद्र और बिहार सरकार में मंत्री रह चुके शाहनवाज हुसैन और बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत बिहार से जुड़े बीजेपी के कई अन्य दिग्गज नेता भी शामिल हुए.

नीतीश सरकार को घेरेगी बिहार बीजेपी: दरअसल, कई दशकों तक बिहार की गठबंधन सरकार में छोटे भाई की भूमिका में रहने वाली बीजेपी ने नीतीश कुमार के दो बार साथ छोड़ कर जाने से सबक लेते हुए अब अपने दम पर पार्टी को मजबूत करने का इरादा बना लिया है. सूत्रों की मानें तो जरूरत पड़ने पर अब बीजेपी बिहार में सिर्फ छोटे-छोटे दलों के साथ ही गठबंधन करेगी ताकि पार्टी के विस्तार अभियान में कोई रुकावट नहीं आए.

ये भी पढ़ें: सत्ता से बाहर होने पर एक्शन मोड में BJP, कोर कमेटी की बैठक में अमित शाह भी शामिल

पटना: नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन की सरकार के गठन से सबक लेते हुए अब बीजेपी ने पूरे बिहार में संगठन विस्तार को लेकर विस्तृत रणनीति तैयार कर ली है. महागठबंधन में शामिल दलों के जातीय, सामाजिक और राजनीतिक जनाधार से चिंतित बीजेपी ने काउंटर स्ट्रेटेजी (BJP will fight against Nitish government) के तहत 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 40 लोक सभा सीटों में से 35 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने की रणनीति तैयार कर ली है.

ये भी पढ़ें: कौन होगा बिहार का नेता प्रतिपक्ष.. BJP में मंथन.. ये नाम हैं सबसे आगे

बीजेपी का बिहार में मिशन 35 प्लस का लक्ष्य: सूत्रों की मानें तो, पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में जेपी नड्डा की अध्यक्षता और अमित शाह की मौजूदगी में हुई बैठक में आलाकमान ने बिहार से जुड़े वर्तमान और पूर्व केंद्रीय मंत्रियों और बिहार संगठन के दिग्गज नेताओं के साथ-साथ बिहार की बीजेपी-जेडीयू गठबंधन सरकार में मंत्री रहे नेताओं को यह साफ-साफ बात दिया कि अब सबको पूरे बिहार में पार्टी का जनाधार मजबूत करने के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करना होगा. जनता के बीच जाकर इस धोखे वाले गठबंधन का पदार्फाश करना होगा और 2024 के लोक सभा चुनाव में बिहार के मतदाताओं का समर्थन हासिल कर 35 से ज्यादा सीटों पर जीतना होगा.

लोकसभा चुनाव पर संजय जायसवाल का दावा: बैठक के बारे में बताते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने बताया कि बैठक में बिहार से जुड़े सभी मुद्दों पर गहन और विस्तृत चर्चा हुई. उन्होंने जेडीयू-आरजेडी गठबंधन को धोखे वाला और पिछले दरवाजे से लालू राज को वापस लाने वाला गठबंधन करार देते हुए कहा कि इसके विरोध में बीजेपी संसद से लेकर सड़क तक आंदोलन करेगी. जायसवाल ने यह भी दावा किया कि 2024 के लोक सभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी बिहार में 35 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी.

दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में बिहार को लेकर, बिहार के नेताओं के साथ जेपी नड्डा और अमित शाह की हुई इस मैराथन बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, बिहार के सह प्रभारी हरीश द्विवेदी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे, पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद एवं राधा मोहन सिंह, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी, केंद्र और बिहार सरकार में मंत्री रह चुके शाहनवाज हुसैन और बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत बिहार से जुड़े बीजेपी के कई अन्य दिग्गज नेता भी शामिल हुए.

नीतीश सरकार को घेरेगी बिहार बीजेपी: दरअसल, कई दशकों तक बिहार की गठबंधन सरकार में छोटे भाई की भूमिका में रहने वाली बीजेपी ने नीतीश कुमार के दो बार साथ छोड़ कर जाने से सबक लेते हुए अब अपने दम पर पार्टी को मजबूत करने का इरादा बना लिया है. सूत्रों की मानें तो जरूरत पड़ने पर अब बीजेपी बिहार में सिर्फ छोटे-छोटे दलों के साथ ही गठबंधन करेगी ताकि पार्टी के विस्तार अभियान में कोई रुकावट नहीं आए.

ये भी पढ़ें: सत्ता से बाहर होने पर एक्शन मोड में BJP, कोर कमेटी की बैठक में अमित शाह भी शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.