ETV Bharat / state

बिहार विधान परिषद चुनाव: BJP 13 सिटिंग सीटों पर लड़ने को अड़ी, JDU किस फॉर्मूले की ताक में खड़ी ?

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव की घोषणा जल्द ही आयोग की ओर से होने वाली है, लेकिन अभी तक NDA में सीटों को लेकर कोई बंटवारा नहीं हुआ है. बीजेपी ने 13 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. जबकि जेडीयू की ओर से कुछ भी साफ नहीं है. जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी ने भी अपने अपने दल से दो-दो सीटों की मांग की है.

बिहार विधान परिषद चुनाव
BJP 13 सिटिंग सीटों पर लड़ने को अड़ी
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 9:26 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बिहार BJP लगातार बोल रही है कि उनकी पार्टी 13 सिटिंग सीटों पर चुनाव (BJP will contest on 13 sitting MLC seats) लड़ेगी. शेष बचे सीटों पर सहयोगी जेडीयू चुनाव लड़ेगी. हालाकि अभी तक इस मामले में जेडीयू की ओर से कुछ भी साफ नहीं किया गया है. जेडीयू की तरफ से 50-50 फार्मूले के तहत सीटों के बंटवारे की मांग की गई थी. लेकिन बीजेपी उसके लिए तैयार नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव: महागठबंधन की कांग्रेस के बिना बैठक, RJD बोली- 'दमखम वाले उम्मीदवारों पर ही लगाएंगे दांव'

इस मामले में जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि पार्टी की ओर से मंत्री विजय कुमार चौधरी को इसके लिए अधिकृत किया गया है. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी जल्द ही इस पर फैसला ले लेंगी और उम्मीद करते हैं कि बीजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.

बहरहाल चुनाव आयोग की ओर से अभी 24 सीटों को लेकर अधिसूचना जारी नहीं की गई है. चर्चा है कि बहुत जल्द ही चुनाव आयोग घोषणा करेगा. लेकिन अभी तक जेडीयू और बीजेपी के बीच सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है. हालांकि दोनों दल लगातार ये कहते आए हैं कि सीट बंटवारे पर कोई परेशानी नहीं है सब कुछ समय पर होगा. लेकिन जिस तरह से बीजेपी 13 सिटिंग सीट को हाथ से नहीं जाने देना चाहती उससे साफ लगता है कि बंटवारा आसान नहीं है.

ये भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव : RLJP ने 2 सीटों पर ठोका दावा, बोले पारस- हमारे पास जिताऊ कैंडिडेट

इधर, एनडीए के अन्य घटक दल भी लगातार अपनी मांग रख रहे हैं. जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) ने दो सीटों पर दावेदारी ठोंकी है. वहीं VIP प्रमुख मुकेश सहनी भी दो सीटों की मांग कर रहे हैं. पशुपति पारस ने भी RLJP के लिए 2 सीटों की मांग की है. ऐसे में देखना दिलचस्प है कि विधान परिषद की 24 सीटों को लेकर एनडीए में क्या कुच फैसला होता है. फिलहाल जदयू के नेता इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. NDA के अंदरखाने में कहीं न कहीं सियासी खिचड़ी पक रही है.

बिहार विधान परिषद की जिन 24 सीटों पर चुनाव होने हैं उसमें मतदान लोकल बॉडी से चुनकर आए जनप्रतिनिधि करते हैं. 17 जुलाई 2021 को 19 विधान पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो गया था. जबकि तीन विधान पार्षद चुनाव लड़कर विधायक बन गए. दो विधान पार्षदों के निधन के बाद कुल 24 सीटें रिक्त हो गईं. इन्हीं सीटों पर आयोग जल्द ही अधिसूचना जारी कर चुनाव की घोषणा करेगा. आयोग की ओर से तैयारी की जा रही है, आयोग किसी भी समय चुनाव की घोषणा कर सकता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बिहार BJP लगातार बोल रही है कि उनकी पार्टी 13 सिटिंग सीटों पर चुनाव (BJP will contest on 13 sitting MLC seats) लड़ेगी. शेष बचे सीटों पर सहयोगी जेडीयू चुनाव लड़ेगी. हालाकि अभी तक इस मामले में जेडीयू की ओर से कुछ भी साफ नहीं किया गया है. जेडीयू की तरफ से 50-50 फार्मूले के तहत सीटों के बंटवारे की मांग की गई थी. लेकिन बीजेपी उसके लिए तैयार नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव: महागठबंधन की कांग्रेस के बिना बैठक, RJD बोली- 'दमखम वाले उम्मीदवारों पर ही लगाएंगे दांव'

इस मामले में जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि पार्टी की ओर से मंत्री विजय कुमार चौधरी को इसके लिए अधिकृत किया गया है. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी जल्द ही इस पर फैसला ले लेंगी और उम्मीद करते हैं कि बीजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.

बहरहाल चुनाव आयोग की ओर से अभी 24 सीटों को लेकर अधिसूचना जारी नहीं की गई है. चर्चा है कि बहुत जल्द ही चुनाव आयोग घोषणा करेगा. लेकिन अभी तक जेडीयू और बीजेपी के बीच सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है. हालांकि दोनों दल लगातार ये कहते आए हैं कि सीट बंटवारे पर कोई परेशानी नहीं है सब कुछ समय पर होगा. लेकिन जिस तरह से बीजेपी 13 सिटिंग सीट को हाथ से नहीं जाने देना चाहती उससे साफ लगता है कि बंटवारा आसान नहीं है.

ये भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव : RLJP ने 2 सीटों पर ठोका दावा, बोले पारस- हमारे पास जिताऊ कैंडिडेट

इधर, एनडीए के अन्य घटक दल भी लगातार अपनी मांग रख रहे हैं. जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) ने दो सीटों पर दावेदारी ठोंकी है. वहीं VIP प्रमुख मुकेश सहनी भी दो सीटों की मांग कर रहे हैं. पशुपति पारस ने भी RLJP के लिए 2 सीटों की मांग की है. ऐसे में देखना दिलचस्प है कि विधान परिषद की 24 सीटों को लेकर एनडीए में क्या कुच फैसला होता है. फिलहाल जदयू के नेता इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. NDA के अंदरखाने में कहीं न कहीं सियासी खिचड़ी पक रही है.

बिहार विधान परिषद की जिन 24 सीटों पर चुनाव होने हैं उसमें मतदान लोकल बॉडी से चुनकर आए जनप्रतिनिधि करते हैं. 17 जुलाई 2021 को 19 विधान पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो गया था. जबकि तीन विधान पार्षद चुनाव लड़कर विधायक बन गए. दो विधान पार्षदों के निधन के बाद कुल 24 सीटें रिक्त हो गईं. इन्हीं सीटों पर आयोग जल्द ही अधिसूचना जारी कर चुनाव की घोषणा करेगा. आयोग की ओर से तैयारी की जा रही है, आयोग किसी भी समय चुनाव की घोषणा कर सकता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.