पटना: 30 मई को भारतीय जनता पार्टी सेवा दिवस के रूप में मनाएगी. 30 मई 2019 को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ लिया था. मोदी सरकार 2.0 का दो साल पूरा होने वाला है. इस उपलक्ष्य में 30 मई को भाजपा कार्यकर्ता सेवा दिवस के रूप में मनाएंगे.
यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी हैं बेचैन आत्मा, सर्टिफिकेट के मामले में उनसे किसी ने नहीं मांगी राय: BJP
30 मई को भाजपा ने गांव-गांव जाने और लोगों से जुड़ने का फैसला किया है. लॉकडाउन के दौरान होने वाले इस कार्यक्रम पर कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया है. कांग्रेस ने सरकार से बीजेपी के कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की है.
हमें नियम न सिखाएं कांग्रेसी नेता
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह ने कहा "नियमों को ताक पर रखकर लूटपाट करने वाली पार्टी कांग्रेस के नेता हमें नियम न सिखाएं."
"बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में नियमों का पालन करते हुए घर-घर जाकर जनता की सेवा करेंगे. इस दौरान मास्क, सैनिटाइजर, साबुन और फूड पैकेट का वितरण किया जाएगा. भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे."- डॉ राम सागर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा
यह भी पढ़ें- बोले BJP एमएलसी- विधायक फंड से 2 करोड़ की कटौती कर नीतीश सरकार ने जनप्रतिनिधियों का काटा हाथ