नयी दिल्ली/पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के विधानसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन की बात कही है. उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. पूरी मजबूती और ताकत के साथ भाजपा चुनावी मैदान में उतरेगी.
यह भी पढ़ें:- बंगाल में 8 चरणों में चुनाव की घोषणा पर बिहार में सियासत, राजद का आरोप- BJP को खुश कर रहा आयोग
'असम में इस बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. तमिलनाडु में एआईएडीएमके से हमारा गठबंधन है. वहां फिर हम लोग सत्ता में लौट रहे हैं. मुझे लगता है कि पुडुचेरी में भी इस बार भाजपा की सरकार बन जाएगी. केरल में पहले के मुकाबले इस बार हम लोगों का प्रदर्शन अच्छा रहेगा. वहां पिछले 5 साल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की है.' -अश्विनी चौबे, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री.
पूरा बंगाल हो चुका है बीजेपीमय
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में इस बार क्रांति होगी. पूरा बंगाल बीजेपीमय हो चुका है. भाजपा की आंधी वहां चल रही है. उन्होंने कहा कि 200 से ज्यादा सीट बंगाल में भाजपा जीतेगी. प्रचंड बहुमत के साथ वहां पर भाजपा की सरकार बनेगी. सोनार बांग्ला बनाने का काम हम लोग बंगाल में करेंगे. जनता बीजेपी की सरकार बनवाने का मन बना चुकी है.
'बंगाल में कई वर्षों तक वाम दलों की सरकार थी. उन्होंने बंगाल को बर्बाद कर दिया. वहां विकास के कोई काम नहीं हुआ. ममता बनर्जी के शासनकाल में जमकर वहां गुंडागर्दी हुई. विकास का कोई काम नहीं हुआ. बंगाल के हर क्षेत्र में भाजपा विकास करेगी.' -अश्विनी चौबे, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री.
ममता बनर्जी के सवालों पर पलटवार
बात दें कि बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. इस पर ममता बनर्जी सवाल उठा रही हैं. इस पर अश्विनी चौबे ने पलटवार करते हुए कहा कि ममता बनर्जी हर बात पर सवाल उठाती हैं. कोरोना काल में जब भी बंगाल की मदद करने की कोशिश केंद्र सरकार ने की तो उन्होंने सवाल उठाया. कोरोना वैक्सीन को लेकर भी उन्हें सवाल उठाया था. हर बात का विरोध करने की उनकी आदत है. खुशी की बात है कि पांच राज्यों में चुनाव आयोग एक महीने में ही चुनाव करा देगा और 2 मई को नतीजे आ जाएंगे. चुनाव आयोग को अपने अधिकारी वहां भेजने पड़ते हैं. पुलिस का डिप्लॉयमेंट होता है. हर चीज को देखकर ही चुनाव आयोग निर्णय लेता है कि कितने चरणों में विधानसभा चुनाव में होंगे.