ETV Bharat / state

LJP में 'टूट' को लेकर BJP का चिराग पर तंज: यही होता है परिवारवादी पार्टी का हश्र

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 10:11 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 9:04 AM IST

बिहार की राजनीति (Bihar politics) में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. लोक जनशक्ति पार्टी में आज सुबह से ही उथलपुथल देखी गयी. दिल्ली में चिराग पासवान (Chirag Paswan) के चचेरे भाई और समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज पासवान , वैशाली से सांसद वीणा देवी, खगड़िया से सांसद महबूब अली कैसर और नवादा से सांसद चंदन सिंह ने पशुपति कुमार पारसको अपना नेता बनाया है. लोजपा में सांसदों की बगावत पर चौतरफा बयानबाजी जारी है.

patna
नवल किशोर यादव

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में टूट हो गई है. दिल्ली में 4 सांसदों ने पशुपति कुमार पारस (Pashupati Paras) को अपना नेता बनाया है. पटना (Patna) के लोजपा कार्यालय में भी परिवर्तन साफ देखा जा सकता है. जिसको लेकर बिहार की सियासत गरम है. एलजेपी की टूट को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि परिवारवाद वाली पार्टी का हश्र यही होता है. आज नहीं तो कल सभी परिवारवादी पार्टियों का हाल यही होगा.

यह भी पढ़ें - LJP में 'टूट' को लेकर RCP का चिराग पर तंज, कहा- 'जैसा बोएगा, वैसा काटेगा

बीजेपी के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव से खास बातचीत
एलजेपी की टूट को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव (Senior BJP leader Naval Kishore Yadav) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है. लोजपा में टूट नहीं बल्कि नेतृत्व परिवर्तन हुआ है. उन्होंने कहा कि लोजपा के 6 सांसदों में से पांच सांसद एक साथ हैं. इसलिए पार्टी में कोई टूट नहीं हुई है. बल्कि नेतृत्व परिवर्तन ही हुआ है. लोक जनशक्ति पार्टी में सभी लोग घर के ही नेता थे. घर में हमेशा ही परिवर्तन होता है और वही देखने को मिला.

यही होता है परिवारवादी पार्टी का हश्र

यह भी पढ़ें- ...तो नीतीश लिख रहे हैं चिराग के 'विनाश' की पटकथा! हालात तो यही कर रहे इशारे

'परिवारवादी पार्टी का यही हश्र होता है. जो आज चिराग पासवान के साथ हुआ है. जितने भी देश में परिवारवादी पार्टी है. उनमें इस तरह की टूट होती ही है, यह कोई नई बात नहीं है. लोकतंत्र में जिन्हें जाना होता है, वह वहां जाते हैं. चिराग पासवान भी जहां जाना चाहेंगे वहां जा सकते हैं. यह कोई नई बात नहीं है. इसमें पार्टी की कोई भूमिका नहीं है'. - नवल किशोर यादव ,बीजेपी के वरिष्ठ नेता

मंत्री पद को लेकर केंद्रीय नेतृत्व लेगा फैसला
यूपी चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होने की चर्चा है. जदयू भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की अपनी सहमति जता रही है. इधर लोजपा में शूट हुई है. तो क्या 5 सांसदों में से किसी को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. जिसको लेकर नवल किशोर यादव ने कहा कि इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व तय करता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बीजेपी मुट्ठी भर पार्टी नहीं है. बड़ी पार्टी है, बड़ा जनाधार है, बड़ी सोच है, उसी के आधार पर पार्टी चलती है.

टूट गई पासवान की पार्टी!
बता दें कि चिराग पासवान के खिलाफ बगावत (Rebellion Against Chirag Paswan) हुई है. पार्टी के 6 में 5 सांसदों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान के खिलाफ बगावत की है. चाचा पशुपति पारस पासवान, चचेरे भाई प्रिंस राज, चंदन सिंह, वीणा देवी और महबूब अली केसर ने बगावत की. बताया जाता है कि पांचों पार्टी सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें एलजेपी से अलग दल की मान्यता दी जाए. स्पीकर अब कानून के हिसाब से फैसला करेंगे. माना जा रहा है कि ये पांचों जेडीयू के संपर्क में हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के समय से ही ये सभी सांसद असंतुष्ट थे.

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में टूट हो गई है. दिल्ली में 4 सांसदों ने पशुपति कुमार पारस (Pashupati Paras) को अपना नेता बनाया है. पटना (Patna) के लोजपा कार्यालय में भी परिवर्तन साफ देखा जा सकता है. जिसको लेकर बिहार की सियासत गरम है. एलजेपी की टूट को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि परिवारवाद वाली पार्टी का हश्र यही होता है. आज नहीं तो कल सभी परिवारवादी पार्टियों का हाल यही होगा.

यह भी पढ़ें - LJP में 'टूट' को लेकर RCP का चिराग पर तंज, कहा- 'जैसा बोएगा, वैसा काटेगा

बीजेपी के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव से खास बातचीत
एलजेपी की टूट को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव (Senior BJP leader Naval Kishore Yadav) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है. लोजपा में टूट नहीं बल्कि नेतृत्व परिवर्तन हुआ है. उन्होंने कहा कि लोजपा के 6 सांसदों में से पांच सांसद एक साथ हैं. इसलिए पार्टी में कोई टूट नहीं हुई है. बल्कि नेतृत्व परिवर्तन ही हुआ है. लोक जनशक्ति पार्टी में सभी लोग घर के ही नेता थे. घर में हमेशा ही परिवर्तन होता है और वही देखने को मिला.

यही होता है परिवारवादी पार्टी का हश्र

यह भी पढ़ें- ...तो नीतीश लिख रहे हैं चिराग के 'विनाश' की पटकथा! हालात तो यही कर रहे इशारे

'परिवारवादी पार्टी का यही हश्र होता है. जो आज चिराग पासवान के साथ हुआ है. जितने भी देश में परिवारवादी पार्टी है. उनमें इस तरह की टूट होती ही है, यह कोई नई बात नहीं है. लोकतंत्र में जिन्हें जाना होता है, वह वहां जाते हैं. चिराग पासवान भी जहां जाना चाहेंगे वहां जा सकते हैं. यह कोई नई बात नहीं है. इसमें पार्टी की कोई भूमिका नहीं है'. - नवल किशोर यादव ,बीजेपी के वरिष्ठ नेता

मंत्री पद को लेकर केंद्रीय नेतृत्व लेगा फैसला
यूपी चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होने की चर्चा है. जदयू भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की अपनी सहमति जता रही है. इधर लोजपा में शूट हुई है. तो क्या 5 सांसदों में से किसी को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. जिसको लेकर नवल किशोर यादव ने कहा कि इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व तय करता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बीजेपी मुट्ठी भर पार्टी नहीं है. बड़ी पार्टी है, बड़ा जनाधार है, बड़ी सोच है, उसी के आधार पर पार्टी चलती है.

टूट गई पासवान की पार्टी!
बता दें कि चिराग पासवान के खिलाफ बगावत (Rebellion Against Chirag Paswan) हुई है. पार्टी के 6 में 5 सांसदों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान के खिलाफ बगावत की है. चाचा पशुपति पारस पासवान, चचेरे भाई प्रिंस राज, चंदन सिंह, वीणा देवी और महबूब अली केसर ने बगावत की. बताया जाता है कि पांचों पार्टी सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें एलजेपी से अलग दल की मान्यता दी जाए. स्पीकर अब कानून के हिसाब से फैसला करेंगे. माना जा रहा है कि ये पांचों जेडीयू के संपर्क में हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के समय से ही ये सभी सांसद असंतुष्ट थे.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं LJP के वो पांचों सांसद जिन्होंने चिराग के खिलाफ की बगावत

यह भी पढ़ेंः नजर लगी पासवान तोरे बंगले पर... चिराग को LJP अध्यक्ष से बेदखल करने की तैयारी

यह भी पढ़ेंः चाचा ने भतीजा को दिया धोखा... पार्टी से बेदखल होंगे LJP प्रमुख चिराग पासवान? आज हो जाएगा फैसला

यह भी पढ़ेंः नीतीश की खूब तारीफ... भतीजे चिराग से भी हमदर्दी, LJP में 'टूट' पर पशुपति और क्या-क्या बोले... सुनिए

ये भी पढ़ें- LJP में टूट! चिराग तले अंधेरा नहीं देख पाए पासवान, सांसदों ने पशुपति को मान लिया 'नेता

पढ़ें- लोजपा में फूट, 'चिराग' तले अंधेरा

Last Updated : Jun 15, 2021, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.