पटना: महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार में मोकामा और गोपालगंज पर हो रहे उपचुनाव में जीत का दावा महागठबंधन के घटक दल और बीजेपी दोनों तरफ से हो रहा है. उपचुनाव 3 नवंबर को होना है. प्रचार जोर पकड़ने लगा है. मोकामा में जहां बाहुबली के पत्नियों के बीच लड़ाई है तो वहीं गोपालगंज में लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव की पत्नी के चुनाव लड़ने के कारण दिलचस्प बन गया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार में पहुंच रहे हैं, लेकिन महागठबंधन की एकजुटता (Leader of mahagathbandhan in byelection) प्रचार में नहीं दिख रही है.
इसे भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने गोपालगंज में सूबे की सरकार को सुनाई खरी-खरी, बीजेपी प्रत्याशी का किया प्रचार
जदयू के वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार में नहींः बीजेपी जहां दोनों सीटों पर अपने वरिष्ठ नेताओं को प्रचार में उतार दी है. वहीं आरजेडी के तरफ से अभी तक तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली नहीं है और ना ही जदयू के वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार में दिख रहे हैं. महागठबंधन ने एकजुटता के साथ उम्मीदवार की घोषणा की थी लेकिन अब महागठबंधन की एकजुटता चुनाव प्रचार में कहीं नहीं दिख रही है. इसी को लेकर बीजेपी की तरफ से निशाना भी साधा जा रहा है. बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा का तो यहां तक कहना है कि महागठबंधन के घटक दल चाहते हैं कि आरजेडी दोनों सीट पर चुनाव हार जाए ऐसे भी जीत बीजेपी की ही होगी.
आरजेडी का दावा महागठबंधन एकजुट: आरजेडी नेताओं का दावा है कि महागठबंधन एकजुट है और कार्यकर्ता पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. दीपावली के बाद तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार की कमान संभाल लेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रचार में जाएंगे. दोनों सीट पर महागठबंधन की जीत होगी. जदयू मंत्री लेसी सिंह का भी कहना है कि जीत महागठबंधन की ही होगी. महागठबंधन की ताकत सबको पता है आज क्या है बीजेपी के लोग दावा भले करें लेकिन जीत महागठबंधन के उम्मीदवार की ही होगी. वहीं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है कि कार्यकर्ता लगे हुए हैं. आरजेडी की तरफ से जिन नेताओं की डिमांड होगी उन्हें प्रचार में भेजा जाएगा.
"महागठबंधन एकजुट है. कार्यकर्ता पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.आरजेडी की तरफ से जिन नेताओं की डिमांड होगी सब प्रचार में जाएंगे"-उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू
इसे भी पढ़ेंः सम्राट चौधरी का CM पर तंज, बोले- 'क्या शराब माफिया का करेंगे चुनाव प्रचार?, DGP का बचाव ना करें नीतीश'
चुनाव प्रचार में ज्यादा दिन नहीं बचाः चुनाव प्रचार में अब बहुत ज्यादा दिन नहीं बचा है. इस बीच दीपावली के बाद छठ का पर्व भी है. छठ के बाद प्रचार के लिए केवल एक दिन बचेगा. ऐसे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा कह रहे हैं कि आरजेडी की तरफ से जिन नेताओं की डिमांड होगी सब प्रचार में जाएंगे. लेकिन अभी तक कुछ नेताओं को छोड़ दें तो जदयू और महागठबंधन के अन्य घटक दल के बड़े नेता चुनाव प्रचार में अब तक नहीं दिखे हैं. दूसरी तरफ बीजेपी ने मोकामा में भी पारस गुट के बड़े नेताओं को उतार दिया है. गोपालगंज में भी पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार प्रचार कर रहे हैं. चुनाव प्रचार में अब बहुत ज्यादा दिन बचा नहीं है देखना है महागठबंधन की तरफ से कौन बड़े नेता चुनाव प्रचार में आते हैं.