ETV Bharat / state

रेलवे रिजल्ट हंगामे पर BJP बोली- 'दोहरी नीति अपना रही कांग्रेस, बहकावे में ना आए छात्र' - etv bharat

रेलवे रिजल्ट हंगामा (Ruckus on Railway Result) मामले में अब जमकर राजनीति हो रही है. बीजपी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए पूरे घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार ठहराया है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने साफ कहा कि पूरे मामले में कांग्रेस की भूमिका है.

BJP targets Congress
BJP targets Congress
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 3:17 PM IST

पटना: आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट (RRB NTPC Result) को लेकर आंदोलित छात्र ट्रेनों को निशाना बना रहे हैं. छात्रों के हंगामा मामले पर सियासत भी तेज हो गई है. बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा (BJP targets Congress) है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि एनएसयूआई और कांग्रेस के लोग छात्रों को कह रहे हैं, लेकिन छात्रों के साथ बीजेपी की सरकार है. बीजेपी की सरकार ने कमेटी भी बनाई है. छात्रों को अपनी बात वहीं रखनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- FIR On Khan Sir: रेलवे रिजल्ट हंगामा मामले में केस, पत्रकार नगर थाने में खान सर पर FIR

कोचिंग संस्थानों पर FIR पर भी बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि कहीं ना कहीं कोचिंग संस्थानों की भूमिका होगी और पुलिस प्रशासन अपना काम कर रहा है. आरआरबी और एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर छात्र लगातार अपना आंदोलन कर रहे हैं. कांग्रेस की तरफ भी आंदोलन कर रहे छात्रों को समर्थन मिल रहा है, लेकिन संयम बरतने की अपील भी कांग्रेस की तरफ से की जा रही है, लेकिन अरविंद सिंह का कहना है कि कांग्रेस दोहरी नीति अपना रही है.

रेलवे रिजल्ट हंगामे पर BJP का कांग्रेस पर हमला

''सरकार छात्रों के हित में संवेदनशीलता के साथ काम कर रही हैं. बीजेपी छात्रों के साथ खड़ी है. छात्र इस तरह से उग्र ना हों, शालीनता का परिचय दें. कोई भी चीज का हल शालीनता से निकलता है. अपनी बात को वो शालीनता से कमेटी के पास भेजें और सरकार उनकी बात जरूर सुनेगी, सरकार सुन भी रही है, तभी कमेटी गठित भी हुई है. किसी के बहकावे में ना आएं.''- अरविंद सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

गौरतलब है कि आरआरबीएनटीपीसी की परीक्षा के रिजल्ट में धांधली के आरोप मामले को लेकर लगातार परीक्षार्थी हंगामा कर रहे हैं. सोमवार को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर रेल रोककर हजारों परीक्षार्थियों ने रिजल्ट में सुधार की मांग केंद्र सरकार से की थी. वहीं, मंगलवार को पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के बीच पहाड़ी इलाके में पुलिस पर रिजल्ट में सुधार की मांग को लेकर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा और पथराव किया था. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें- Khan Sir News: FIR होते ही कोचिंग बंद कर फरार हुए पटना वाले खान सर, मोबाइल भी किया स्विच ऑफ

इसके साथ ही बुधवार को बिहार के कई जिलों में आरआरबी एनटीपीसी परीक्षार्थियों ने आक्रोश प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में गया जिले के गया जंक्शन पर परीक्षार्थियों ने ट्रेन के बोगी में आग भी लगा दी. सोमवार को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हुए हंगामे के बाद इस मामले में गिरफ्तार परीक्षार्थियों के बयान पर आंसर सहित अन्य कई शिक्षकों पर विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट (RRB NTPC Result) को लेकर आंदोलित छात्र ट्रेनों को निशाना बना रहे हैं. छात्रों के हंगामा मामले पर सियासत भी तेज हो गई है. बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा (BJP targets Congress) है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि एनएसयूआई और कांग्रेस के लोग छात्रों को कह रहे हैं, लेकिन छात्रों के साथ बीजेपी की सरकार है. बीजेपी की सरकार ने कमेटी भी बनाई है. छात्रों को अपनी बात वहीं रखनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- FIR On Khan Sir: रेलवे रिजल्ट हंगामा मामले में केस, पत्रकार नगर थाने में खान सर पर FIR

कोचिंग संस्थानों पर FIR पर भी बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि कहीं ना कहीं कोचिंग संस्थानों की भूमिका होगी और पुलिस प्रशासन अपना काम कर रहा है. आरआरबी और एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर छात्र लगातार अपना आंदोलन कर रहे हैं. कांग्रेस की तरफ भी आंदोलन कर रहे छात्रों को समर्थन मिल रहा है, लेकिन संयम बरतने की अपील भी कांग्रेस की तरफ से की जा रही है, लेकिन अरविंद सिंह का कहना है कि कांग्रेस दोहरी नीति अपना रही है.

रेलवे रिजल्ट हंगामे पर BJP का कांग्रेस पर हमला

''सरकार छात्रों के हित में संवेदनशीलता के साथ काम कर रही हैं. बीजेपी छात्रों के साथ खड़ी है. छात्र इस तरह से उग्र ना हों, शालीनता का परिचय दें. कोई भी चीज का हल शालीनता से निकलता है. अपनी बात को वो शालीनता से कमेटी के पास भेजें और सरकार उनकी बात जरूर सुनेगी, सरकार सुन भी रही है, तभी कमेटी गठित भी हुई है. किसी के बहकावे में ना आएं.''- अरविंद सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

गौरतलब है कि आरआरबीएनटीपीसी की परीक्षा के रिजल्ट में धांधली के आरोप मामले को लेकर लगातार परीक्षार्थी हंगामा कर रहे हैं. सोमवार को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर रेल रोककर हजारों परीक्षार्थियों ने रिजल्ट में सुधार की मांग केंद्र सरकार से की थी. वहीं, मंगलवार को पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के बीच पहाड़ी इलाके में पुलिस पर रिजल्ट में सुधार की मांग को लेकर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा और पथराव किया था. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें- Khan Sir News: FIR होते ही कोचिंग बंद कर फरार हुए पटना वाले खान सर, मोबाइल भी किया स्विच ऑफ

इसके साथ ही बुधवार को बिहार के कई जिलों में आरआरबी एनटीपीसी परीक्षार्थियों ने आक्रोश प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में गया जिले के गया जंक्शन पर परीक्षार्थियों ने ट्रेन के बोगी में आग भी लगा दी. सोमवार को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हुए हंगामे के बाद इस मामले में गिरफ्तार परीक्षार्थियों के बयान पर आंसर सहित अन्य कई शिक्षकों पर विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.