पटना: मजदूर दिवस के दिन मजदूरों की समस्या को लेकर राष्ट्रीय जनता दल लॉकडाउन के दौरान ही आंदोलन करने की तैयारी कर रहा है. पार्टी की ओर से 2 घंटे के अनशन का कार्यक्रम रखा गया है. इस मामले को लेकर बिहार कि सियासत में एक बार फिर से उमस आ चुकी है. भाजपा नेता नवल किशोर यादव ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना संकट के इस काल में भी विपक्ष घड़ियाली आंसू बहा रहा है.
'मजदूरों के नाम पर राजनीति कर रही है राजद'
भाजपा के वरीय नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि राजद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मजदूरों से कोई मतलब नहीं है. वे मजदूरों के नाम पर केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं. जहां तक मजदूरों का सवाल है तो नीतीश कुमार ने मजदूरों के हितों का ख्याल रखा है. सभी के अकाउंट में पैसे भेजे जा रहे हैं. देश संकट के दौर से गुजर रहा है. ऐसे हालात में भी राजद नेता राजनीति करने से बाज नहीं आते.
'मजदूरों के लिए बेहतर काम कर रही है सरकार'
गौरतलब है कि बड़ी संख्या में बिहारी मजदूर के अन्य प्रदेशों में फंसे हुए हैंं. सभी मजदूर वापस बिहार आना चाहते हैंं. मजदूरों के हितों को ध्यान में रखते हुए राजद ने मजदूर दिवस के दिन 2 घंटे के अनशन की रूपरेखा तय की है. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए राजद नेता और कार्यकर्ता कल अनशन करेंगे. राजद के इस अनशन पर भाजपा ने तीखे वार किए हैं. भाजपा नेता ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि आपदाकाल में भी राजद को राजनीति सूझ रही है. बिहार सरकार जनता को मदद करने और काम करने में लगी हुई है.