ETV Bharat / state

BJP Poster War: 'तेजस्वी पूछ रहे कहां छिपे चाचा!! मोदी-शाह बने राम-हनुमान'

अमित शाह के बिहार आगमन को लेकर बीजेपी का पोस्टर (BJP poster on Amit Shah Bihar Visit ) चर्चा में है. पोस्टर के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन पर निशाना साधा है. पोस्टर में तेजस्वी और नीतीश की तस्वीर के जरिए महागठबंधन के हालात बयां करने की कोशिश की गई है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को राम और हनुमान की जोड़ी के रूप में दिखाया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 5:34 PM IST

भाजपा ने पोस्टर के जरिए महागठबंधन पर साधा निशाना

पटनाः बिहार में 25 फरवरी को महागठबंधन की रैली है और उसी दिन गृह मंत्री अमित शाह भी यहां आ रहे हैं. उनका भी कार्यक्रम प्रस्तावित है. अमित शाह के आगमन को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाना शुरू कर दिया है. बीजेपी का पोस्टर काफी दिलचस्प है और चर्चा में है. क्योंकि पोस्टर में के जरिए बीजेपी ने महागठबंधन पर निशाना (BJP targeted mahagathbandhan through poster) साधा है और सरकार की जो हालात है उसकी चर्चा की गई है. इसके साथ ही अमित शाह को पोस्टर में संकटमोचक हनुमान जी और पीएम मोदी को भगवान श्रीराम के रूप में दर्शाया गया है.

ये भी पढ़ेंः Amit Shah Rally: बगहा में बोले नित्यानंद राय- 'हम रउवा सब के नेउते आइल बानी'

नीतीश-तेजस्वी पर निशानाः महागठबंधन की रैली और अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सियासत तेज हो गई है. लगातार महागठबंधन के नेता बीजेपी पर तंज कस रहे हैं. वहीं बीजेपी के नेता महागठबंधन की रैली को लेकर तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. इसी बीच बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने वीर चंद पटेल पथ पर एक पोस्टर लगाया है. पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी हुई है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह रहे हैं कि कुर्सी बचाना है, तो तेजस्वी यादव कह रहे हैं कहां छिपे चाचा.

अमित शाह बने नरेंद्र मोदी के संकटमोचक हनुमानः पोस्टर में नीतीश कुमार और तेजस्वी की तस्वीर को इस तरह से लगाया गया है कि दोनों एक दूसरे के बांह में बांह डाले नजर आ रहे हैं. साथ ही एक दूसरे से संवाद कर रहे हैं. पोस्टर के जरिए भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से महागठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. इस तरह से जदयू और राजद के नेताओं के बीच बयानबाजी हो रही है. उस पर तंज कसने की कोशिश की है. वहीं पोस्टर में जय श्रीराम के साथ पीएम मोदी और अमित शाह को भी दर्शाया गया है. इसमें अमित शाह संकट मोचक हनुमान जी बने हुए हैं.

पोस्टर के जरिए सियासी तंज: बिहार में पोस्टर के जरिए भी राजनीतिक संदेश दिए जाते हैं और एक दूसरे पर तंज कसा जाता है. इस बार बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इस तरह का पोस्टर लगाया है. पोस्टर के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पकड़े हुए हैं और उनसे सीधे-सीधे कहते नजर आ रहे हैं कि अब उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाए. वहीं नीतीश कुमार यह कह रहे हैं कि कुर्सी को बचाना है.

महागठबंधन के हालत दिखाने की कोशिशः कुल मिलाकर देखें तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने अमित शाह के आगमन को लेकर इस तरह का पोस्टर लगाया है और एक संदेश दिया है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार चल रही है, उसमें कुछ भी ठीक नहीं है. तेजस्वी यादव के दल के जो भी विधायक हैं. वह लगातार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्सी से चिपके हुए हैं.

भाजपा ने पोस्टर के जरिए महागठबंधन पर साधा निशाना

पटनाः बिहार में 25 फरवरी को महागठबंधन की रैली है और उसी दिन गृह मंत्री अमित शाह भी यहां आ रहे हैं. उनका भी कार्यक्रम प्रस्तावित है. अमित शाह के आगमन को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाना शुरू कर दिया है. बीजेपी का पोस्टर काफी दिलचस्प है और चर्चा में है. क्योंकि पोस्टर में के जरिए बीजेपी ने महागठबंधन पर निशाना (BJP targeted mahagathbandhan through poster) साधा है और सरकार की जो हालात है उसकी चर्चा की गई है. इसके साथ ही अमित शाह को पोस्टर में संकटमोचक हनुमान जी और पीएम मोदी को भगवान श्रीराम के रूप में दर्शाया गया है.

ये भी पढ़ेंः Amit Shah Rally: बगहा में बोले नित्यानंद राय- 'हम रउवा सब के नेउते आइल बानी'

नीतीश-तेजस्वी पर निशानाः महागठबंधन की रैली और अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सियासत तेज हो गई है. लगातार महागठबंधन के नेता बीजेपी पर तंज कस रहे हैं. वहीं बीजेपी के नेता महागठबंधन की रैली को लेकर तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. इसी बीच बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने वीर चंद पटेल पथ पर एक पोस्टर लगाया है. पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी हुई है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह रहे हैं कि कुर्सी बचाना है, तो तेजस्वी यादव कह रहे हैं कहां छिपे चाचा.

अमित शाह बने नरेंद्र मोदी के संकटमोचक हनुमानः पोस्टर में नीतीश कुमार और तेजस्वी की तस्वीर को इस तरह से लगाया गया है कि दोनों एक दूसरे के बांह में बांह डाले नजर आ रहे हैं. साथ ही एक दूसरे से संवाद कर रहे हैं. पोस्टर के जरिए भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से महागठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. इस तरह से जदयू और राजद के नेताओं के बीच बयानबाजी हो रही है. उस पर तंज कसने की कोशिश की है. वहीं पोस्टर में जय श्रीराम के साथ पीएम मोदी और अमित शाह को भी दर्शाया गया है. इसमें अमित शाह संकट मोचक हनुमान जी बने हुए हैं.

पोस्टर के जरिए सियासी तंज: बिहार में पोस्टर के जरिए भी राजनीतिक संदेश दिए जाते हैं और एक दूसरे पर तंज कसा जाता है. इस बार बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इस तरह का पोस्टर लगाया है. पोस्टर के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पकड़े हुए हैं और उनसे सीधे-सीधे कहते नजर आ रहे हैं कि अब उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाए. वहीं नीतीश कुमार यह कह रहे हैं कि कुर्सी को बचाना है.

महागठबंधन के हालत दिखाने की कोशिशः कुल मिलाकर देखें तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने अमित शाह के आगमन को लेकर इस तरह का पोस्टर लगाया है और एक संदेश दिया है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार चल रही है, उसमें कुछ भी ठीक नहीं है. तेजस्वी यादव के दल के जो भी विधायक हैं. वह लगातार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्सी से चिपके हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.