ETV Bharat / state

कन्हैया की यात्रा पर BJP का तंज, कहा- नहीं मिलेगा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का साथ - बीजेपी ने कन्हैया पर साधा निशाना

बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा कि कन्हैया सीएए को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. जबकि उन्हें पता होना चाहिए ये कानून किसी की नागरिकता छिनने के लिए नहीं बनाया गया है.

caa and nrc
बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 7:01 AM IST

पटना: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार बिहार के विभिन्न जिलों में यात्रा कर रहें हैं. जहां वे लगातार सीएए और एनआरसी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर हमला कर रहे हैं. ऐसे में उनके यात्रा को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है.

'किसी के बहकावे में नहीं आने वाली जनाता'

बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा है कि बिहार की जनता जानती है कि ये किस तरह के लोग हैं, जो देश के टुकड़े-टुकड़े करने की मानसिकता रखते हैं. उन्होंने कहा कि ये जिन्ना की विचारधारा रखने वाले लोग हैं. जो सिर्फ देश के विभाजन की बात करते हैं. वहीं, जिस तरह से असदुद्दीन ओवैसी देश के खिलाफ बयानबाजी करते हैं, उसी तरह से कन्हैया भी कर रहे हैं. ऐसे में बिहार की जनता किसी के बहकावे में नहीं आनेवाली है.

'सीएए को लेकर अनर्गल बयानबाजी'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कन्हैया सीएए को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. जबकि उन्हें पता होना चाहिए ये कानून किसी की नागरिकता छिनने के लिए नहीं बनाया गया है. उन्होंने कन्हैया के संविधान पर खतरे वाली बात पर पलटवार करते हुए कहा कि देश संविधान से ही चल रहा है और आगे भी चलेगा. ये लोग गलत बयानबाजी कर लोगों को सिर्फ भटका रहे हैं.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने CM नीतीश को दी चुनौती, कहा- हिम्मत है तो ब्रेथ एनालाइजर से टेस्ट करवा कर देख लें

'पाना चाहते है अल्पसंख्यक समुदाय का वोट'
बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने ये भी कहा कि कन्हैया अल्पसंख्यक समुदाय का वोट अपने साथ करना चाहते हैं. यही कारण है कि सीएए विरोधी सभा मे वो ज्यादा भाग ले रहे हैं. लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी जानने लगे है कि सच्चाई क्या है. ऐसे में वो किसी भी हालात में कन्हैया का साथ नहीं देंगे.

पटना: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार बिहार के विभिन्न जिलों में यात्रा कर रहें हैं. जहां वे लगातार सीएए और एनआरसी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर हमला कर रहे हैं. ऐसे में उनके यात्रा को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है.

'किसी के बहकावे में नहीं आने वाली जनाता'

बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा है कि बिहार की जनता जानती है कि ये किस तरह के लोग हैं, जो देश के टुकड़े-टुकड़े करने की मानसिकता रखते हैं. उन्होंने कहा कि ये जिन्ना की विचारधारा रखने वाले लोग हैं. जो सिर्फ देश के विभाजन की बात करते हैं. वहीं, जिस तरह से असदुद्दीन ओवैसी देश के खिलाफ बयानबाजी करते हैं, उसी तरह से कन्हैया भी कर रहे हैं. ऐसे में बिहार की जनता किसी के बहकावे में नहीं आनेवाली है.

'सीएए को लेकर अनर्गल बयानबाजी'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कन्हैया सीएए को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. जबकि उन्हें पता होना चाहिए ये कानून किसी की नागरिकता छिनने के लिए नहीं बनाया गया है. उन्होंने कन्हैया के संविधान पर खतरे वाली बात पर पलटवार करते हुए कहा कि देश संविधान से ही चल रहा है और आगे भी चलेगा. ये लोग गलत बयानबाजी कर लोगों को सिर्फ भटका रहे हैं.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने CM नीतीश को दी चुनौती, कहा- हिम्मत है तो ब्रेथ एनालाइजर से टेस्ट करवा कर देख लें

'पाना चाहते है अल्पसंख्यक समुदाय का वोट'
बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने ये भी कहा कि कन्हैया अल्पसंख्यक समुदाय का वोट अपने साथ करना चाहते हैं. यही कारण है कि सीएए विरोधी सभा मे वो ज्यादा भाग ले रहे हैं. लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी जानने लगे है कि सच्चाई क्या है. ऐसे में वो किसी भी हालात में कन्हैया का साथ नहीं देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.