ETV Bharat / state

Caste Census In Bihar : जातीय जनगणना पर नीतीश कुमार के एजेंडे का समर्थन करेगी BJP - all party meeting on caste census

बिहार में जातिगत जनगणना (Caste Census In Bihar) को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी बिहार में जातीय जनगणना का समर्थन करेगी. बताया जा रहा है कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच इस मुद्दे पर बात हो चुकी है. बीजेपी ने जेडीयू को समर्थन देने का वादा किया है. पढ़ें पूरी खबर..

जातीय जनगणना को बीजेपी का समर्थन
जातीय जनगणना को बीजेपी का समर्थन
author img

By

Published : May 26, 2022, 9:35 AM IST

पटना: जातीय जनगणना के मसले पर बीजेपी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एजेंडे का समर्थन (BJP to support caste census in Bihar) करने का फैसला कर लिया है. बिहार में जातीय जनगणना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बीजेपी ने जातीय जनगणना के मसले पर नीतीश कुमार से उन्हें समर्थन देने का वादा किया है और इसी वादे अनुसार बीजेपी नीतीश कुमार द्वारा इस मुद्दे पर एक जुलाई को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल भी होगी.

ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर बोले मंत्री जनक राम- 'सीएम नीतीश के साथ खड़ी है पूरी कैबिनेट'

जातीय जनगणना को बीजेपी का समर्थन: बताया जा रहा है कि जातीय जनगणना को लेकर अगर मुख्यमंत्री की तरफ से कैबिनेट की बैठक में कोई प्रस्ताव लाया जाएगा तो बीजेपी उसका भी समर्थन करेगी. एक जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में जातीय जनगणना को लेकर सभी दलों का समर्थन हासिल करने के बाद नीतीश कुमार इसके क्रियान्वयन के लिए मंत्रियों की बैठक बुलाएंगे. मंत्रिपरिषद की बैठक में इससे जुड़े प्रस्ताव को पारित करवाने के बाद सरकार इसे राज्य में लागू करने का प्रयास करेगी.

बीजेपी बैठक में होगी शामिल: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बीजेपी भी उसमे भाग लेगी. बिहार के मंत्री और नीतीश कुमार के बेहद करीबी विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को मीडिया से बताया कि बिहार में जाति आधारित जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक एक जून को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पटना में होगी.

आरसीपी सिंह की राज्यसभा में वापसी को लेकर जारी कयासों के बीच बीजेपी का नीतीश कुमार को समर्थन देने का यह फैसला राजनीतिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. आपको बता दें कि जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर जेडीयू और नीतीश कुमार की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: जातीय जनगणना के मसले पर बीजेपी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एजेंडे का समर्थन (BJP to support caste census in Bihar) करने का फैसला कर लिया है. बिहार में जातीय जनगणना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बीजेपी ने जातीय जनगणना के मसले पर नीतीश कुमार से उन्हें समर्थन देने का वादा किया है और इसी वादे अनुसार बीजेपी नीतीश कुमार द्वारा इस मुद्दे पर एक जुलाई को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल भी होगी.

ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर बोले मंत्री जनक राम- 'सीएम नीतीश के साथ खड़ी है पूरी कैबिनेट'

जातीय जनगणना को बीजेपी का समर्थन: बताया जा रहा है कि जातीय जनगणना को लेकर अगर मुख्यमंत्री की तरफ से कैबिनेट की बैठक में कोई प्रस्ताव लाया जाएगा तो बीजेपी उसका भी समर्थन करेगी. एक जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में जातीय जनगणना को लेकर सभी दलों का समर्थन हासिल करने के बाद नीतीश कुमार इसके क्रियान्वयन के लिए मंत्रियों की बैठक बुलाएंगे. मंत्रिपरिषद की बैठक में इससे जुड़े प्रस्ताव को पारित करवाने के बाद सरकार इसे राज्य में लागू करने का प्रयास करेगी.

बीजेपी बैठक में होगी शामिल: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बीजेपी भी उसमे भाग लेगी. बिहार के मंत्री और नीतीश कुमार के बेहद करीबी विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को मीडिया से बताया कि बिहार में जाति आधारित जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक एक जून को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पटना में होगी.

आरसीपी सिंह की राज्यसभा में वापसी को लेकर जारी कयासों के बीच बीजेपी का नीतीश कुमार को समर्थन देने का यह फैसला राजनीतिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. आपको बता दें कि जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर जेडीयू और नीतीश कुमार की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.