पटनाः एनडीए के दिग्गज लगातार आरजेडी को उसके घोषणा पत्र को लेकर घेरने में लगे हैं. बीजेपी ने एक बार फिर से आरजेडी के घोषणा पत्र को छलावा बताया है. बीजेपी प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह ने कहा कि आरजेडी ने पड़ोसी राज्य झारखंड के हेमंत सोरेन के घोषणा पत्र की कॉपी की है.
डॉ. राम सागर सिंह ने कहा कि आरजेडी ने अपने घोषणा पत्र में रोजगार देने का सब्जबाग दिखाया है. हेमंत सोरेन ने भी घोषणा पत्र में 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. सरकार बने लगभग 1 साल हो चुका है, कितने युवाओं को रोजगार दिया गया, यह भी स्पष्ट होना चाहिए.
'एनडीए की बनेगी सरकार'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा आरजेडी 15 साल के शासन काल में 95 हजार नौकरियों दी थी. जबकि एनडीए की सरकार ने 15 साल में 6.50 लाख रोजगार दी है. युवाओं को रोजगार देने में भी एनडीए की ही सरकार आगे रही है. उन्होंने कहा कि आरजेडी की सरकार बनेगी तब ना घोषणा पत्र को लागू करेंगे. बिहार की जनता एनडीए की सरकार बनाने जा रही है.