पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने नीतीश कुमार के 'समाधान यात्रा' पर तंज कसा ( Sanjay Jaiswal Reaction On Samadhan Yatra) है. दरअसल नीतीश कुमार कल बगहा से समाधान यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. जिसको लेकर संजय जयसवाल ने सवाल किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के नाम सेपॉलिटिकल स्टंट जरुर करें लेकिन उससे पहले उन्हें बताना चाहिए कि चंपारण की जनता से किए अपने पुराने वादों से वह व्यवधान क्यों नहीं हटाते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जब चंपारण आ रहे हैं तो चंपारण के लोगों को उनसे ढेरों उम्मीदें हैं. आशा ही इस यात्रा के जरिये मुख्यमंत्री जी अपने पुराने वादों की राह में डाले व्यवधानों का समाधान भी जरुर करेंगे.
ये भी पढ़ें: 'कुछ लोगों को लगता है स्वर्ग का रास्ता PM की कुर्सी से होकर गुजरता है', सुधाकर का नीतीश पर निशाना
दरअसल, पुराने वादों को याद दिलाते हुए डॉ जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने कहा कि चंपारण के हमारे लोगों पूरी उम्मीद है कि इस यात्रा के दौरान सीएम राष्ट्रीय राजमार्ग 727 ए.ए.ए जो बेतिया-पखनाहा-तमकुही को जोड़ेगी, गोरखपुर- सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे जिसके द्वारा शिवराजपुर और फुलियाखांड़ के बीच में उत्तर प्रदेश से पुल बनेगा. बेतिया- पटना हाईवे और रक्सौल- दिघवारा हल्दिया एक्सप्रेसवे से संबंधित भूमि अधिग्रहण आदि कार्यों की घोषणा भी कल 5 जनवरी को जरुर कर देंगे.
बगहा को जिला बनाने का हुआ था वादा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2005 में आपने स्वयं वादा किया था कि बगहा जिला बनेगा और मझौलिया में लालसरैया प्रखंड और सुगौली में रघुनाथपुर को प्रखंड का दर्जा दिया जाएगा, लेकिन आज तक यह घोषणाएं पूरा होने का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हमारे लोगों का यह विश्वास है कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा मात्र से बिहार को लगभग 15,000 करोड़ रुपए मिल जायेंगे. जो केवल भूमि अधिग्रहण नहीं होने के कारण रुका हुआ है.
नीतीश जी के हां का इंतजार कर रहा है राशि: उन्होंने कहा कि बेतिया शहर के संग्रहालय के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 45 करोड़ और पार्क बनाने के लिए 8 करोड़ की राशि जारी कर दी है, लेकिन आज तक जमीन नहीं उपलब्ध कराया गया है. इसके मद में आईटीआई के पास पर्याप्त जमीन खाली है और यह विभाग स्वयं नीतीश कुमार जी के पास ही है. इसके अलावा उड़ान योजना के तहत रक्सौल में प्रस्तावित हवाई अड्डे को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार ने 250 करोड़ रुपए जारी कर दिए है, लेकिन 121 एकड़ जमीन अधिग्रहण नहीं होने के वजह से राशि नीतीश जी के हां का इंतजार कर रहा है.
"मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के नाम से पॉलिटिकल स्टंट जरुर करें लेकिन उससे पहले उन्हें बताना चाहिए कि चंपारण की जनता से किए अपने पुराने वादों से वह व्यवधान क्यों नहीं हटाते हैं. चंपारण की जनता बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से आग्रह करती है कि वो भले बिहार सरकार की एक रुपए की भी राशि चंपारण में खर्च नहीं करें, लेकिन मर्यादा का ध्यान रखते हुए केंद्र सरकार के पैसों का उपयोग करें." :- संजय जयसवाल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा