पटना: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के बड़बोले नेताओं की अब खैर नहीं है. जदयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) की मुश्किलें बढ़ने वाली है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने गोपाल मंडल के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें- नीतीश के विधायक गोपाल मंडल बोले- 'भागलपुर व्यवसायियों से पैसा वसूलने आते हैं तारकिशोर प्रसाद'
जदयू विधायक गोपाल मंडल अपने बयान के चलते सुर्खियों में हैं. गोपाल मंडल ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के भागलपुर दौरे पर तल्ख टिप्पणी की थी. गोपाल मंडल ने कहा था कि उपमुख्यमंत्री वसूली करने भागलपुर आए थे. गोपाल मंडल के बयान पर भाजपा का रुख सख्त है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने गोपाल मंडल के बयान पर नाराजगी व्यक्त की है. प्रदेश अध्यक्ष ने ऐसे बड़बोले नेता पर कार्रवाई की मांग की है.
जब टुन्ना जी पांडे ने नीतीश कुमार को लेकर टिप्पणी की थी तो भाजपा ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने में देरी नहीं की थी. जदयू को भी उसी तरीके से गोपाल मंडल के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. भाजपा को उम्मीद है कि ऐसे नेता जो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में वैमनस्य पैदा करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
दरअसल सीवान से बीजेपी एमएलसी टुन्ना जी पांडेय (BJP MLC TUNNA JI PANDEY) लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM NITISH KUMAR) के खिलाफ बयान दे रहे थे. टुन्ना पांडेय ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा था कि सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके नीतीश जी आज सत्ता में राज कर रहे हैं. बीजेपी एमएलसी के इस बयान के बाद सहयोगी दल जेडीयू (JDU) ने कड़ी आपत्ति जताई थी. बीजेपी ने सीएम नीतीश के खिलाफ की गई टुन्ना की बयानबाजी को अनुशासनहीनता माना और कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया था.
बता दें कि गोपाल मंडल भी आए दिन अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं. शनिवार को गोपाल मंडल ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) के भागलपुर (Bhagalpur) दौरे को लेकर निशाना साधा था और कहा कि वो भागलपुर व्यवसायिक वर्ग से पैसा वसूलने के लिए आते हैं.
वहीं इससे पहले भी गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) ने नवगछिया के वर्तमान बीडीओ पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि बीडीओ का संबंध आरजेडी (RJD) से है, इसीलिए वह सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले भागलपुर जिले के नवगछिया थाना अंतर्गत स्टेशन रोड पर बैरिकेडिंग को तोड़ने का गोपाल मंडल का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उस बैरिकेडिंग को तोड़ने पर गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल ने सफाई देते हुए कहा था कि मैंने बैरिकेडिंग को जानबूझकर तोड़ा है. ताकि प्रशासन को ये पता चले कि आम लोगों को कितनी परेशानी होती है.
आपको बता दें कि गोपाल मंडल जदयू के बाहुबली विधायक हैं और बिहपुर से वह चुनाव जीते हैं. नवगछिया इलाके में गोपाल मंडल की तूती बोलती है. ऐसे में अब भाजपा ने जदयू से इस विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर दी है. माना जा रहा है कि विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
यह भी पढ़ें- टुन्ना पर निलंबन की कार्रवाई 'मजबूरी' या 'गठबंधन धर्म', क्या कहती है शीर्ष नेताओं की 'चुप्पी' ?
यह भी पढ़ें- बीजेपी MLC ने कहा- 'तिकड़म से नीतीश बने मुख्यमंत्री', पार्टी ने भेजा नोटिस