पटना : बिहार की भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2023 की तैयारी में जुट गई है. पार्टी कार्यालय में बैठकों का दौर भी जारी है. ऐसे में प्रदेश कार्यालय में जिला अध्यक्षों को बुलाया गया था. प्रदेश अध्यक्ष की रणनीतियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ विमर्श किया गया. भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में मजबूती से जाना चाहती है. इसलिए प्रदेश कार्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में तमाम जिलों के जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई थी.
ये भी पढ़ें- 'बैडमिंटन प्रॉपर थोड़ी ना खेले थे.. एक आध मारकर बस देखे थे..' CBI की दलील पर तेजस्वी ने लालू को लेकर कहा
बीजेपी दफ्तर में उच्च स्तरीय बैठक : बिहार के तमाम जिलों के जिला अध्यक्षों को बैठक के लिए आमंत्रित किया गया था, कुल मिलाकर 45 जिलों से जिला अध्यक्ष पहुंचे थे. उन्होंने बैठक में भागीदारी की. चुनाव को देखते हुए भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक ले जाने का निर्देश दिया. प्रदेश अध्यक्ष ने तमाम जिलाध्यक्षों को जनता से संपर्क में रहने को कहा. प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार सरकार की नाकामियों को भी उजागर करने के निर्देश जिला अध्यक्षों को दिया.
जिला अध्यक्षों की सम्राट चौधरी ने ली क्लास : सम्राट चौधरी ने कहा सभी जिलाध्यक्षों को हर बूथ पर मजबूती से प्रचार करने का टास्क दिया. साथ ही हर घर केंद्र सरकार की उपलब्धियों और बिहार सरकार की नाकामियों का पर्दाफाश करने का निर्देश दिया. अब जब ये जिलाध्यक्ष अपने जिले पर वापस लौटेंगे तो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दिए गए निर्देश पर काम करना होगा. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, नागेंद्र नाथ और संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया ने हिस्सा लिया.