पटना : बिहार में आरजेडी विधायक फतेह बहादुर के बयान और पोस्टर को लेकर सियासत गर्म है. इसको लेकर जहां जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने करारा हमला किया वहीं बीजेपी ने भी मोर्चा खोल दिया. हालांकि फतेह बहादुर के बयान पर सफाई देने के लिए मनोज झा कूद पड़े. अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधा है.
'आरजेडी गुलामी का प्रतीक' : सम्राट चौधरी ने आरजेडी को गुलामी का प्रतीक बताकर हमला किया. उन्होंने कहा कि आरजेडी में एक राजा है और एक रानी है और राजकुमार और राजकुमारियां हैं. यही सब मिलकर सरकार चलाते हैं. उनके नेता लगातार सनातन का विरोध कर रहे हैं, यह कोई नई बात नहीं है.
'जनता देगी ऐसी बयानबाजियों का जवाब' : सम्राट चौधरी ने कहा कि सनातन को लेकर आरजेडी के मन में क्या है वह जनता भी जानती है. उन्होंने कहा कि यह प्रभु राम की धरती है और प्रभु राम की धरती के लोग कभी भी प्रभु राम को लेकर जो कुछ गलत कहा जाएगा बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. समय आ गया है कि बहुत जल्दी जनता इन्हें जवाब देने का काम करेगी.
''कई मौके पर जनता ने सनातन के विरोध करने वाले को जवाब दिया है. लेकिन अभी भी सनातन के विरोधियों की आंख नहीं खुली है. जनता जानती है कि किस तरह से ठीक से आंख खोला जाता है, जिस तरह से राजद के विधायक लगातार हिंदू के देवी-देवताओं, सनातन धर्म पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं समय आने पर जनता उन्हें भी जवाब देने का काम करेगी.''- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
जानबूझकर बयान दिलवाए जा रहे हैं : कुल मिलाकर देखें तो सम्राट चौधरी ने जमकर राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधा है. साफ-साफ कहा है कि राजद के लोग जानबूझकर अपने नेताओं से सनातन का विरोध करवा रहे हैं, जो कि कहीं से भी ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें-
- 'श्रीराम अगर सच में धरती पर आ जाएं तो पीएम मोदी से ही पूछेंगे', RJD MP मनोज झा का बीजेपी पर हमला
- बिहार में 'खेला' तय! लालू से मिले विधानसभा अध्यक्ष, क्या नए साल में नीतीश की मुश्किल बढ़ाएंगे RJD सुप्रीमो?
- 'घर वालों ने तिलक लगाकर भेजा था, पिछली बार गोली खाई थी, इस बार', नालंदा के कारसेवक ने सुनाई विध्वंस की कहानी