पटनाः बीजेपी प्रदेश कार्यालय में वाणिज्य प्रकोष्ठ के राज्य कार्यकारिणी की बैठक की गई. जिसमें पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव और प्रेम कुमार भी मौजूद रहे. बैठक में प्रकोष्ठ के संयोजक नीरज कुमार सहित राज्य के सभी जिलों से आये व्यापारी भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ेंः बिहार में बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार ने लिए कई फैसले, पढ़ें रिपोर्ट
बैठक में मुख्य रूप से कोरोना काल मे व्यापार की चुनौतियों को लेकर चर्चा हुई. साथ ही व्यापारियों के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही सरकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया.
'जिस तरह कोरोना के वावजूद देश मे व्यापार में तेजी आई है. यह केंद्र की मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि है. लोगों को कैसे व्यापार से जोड़ा जाए, बैठक में इसपर भी जोर दिया गया.' - नंद किशोर यादव, पूर्व मंत्री
'पार्टी चाहती है कि कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर सरकार की व्यापार नीति को बताए. बैठक में मुख्य पूर से इसी पर जोर दिया गया. कार्यकर्ताओं को व्यापारियों से बात करने का प्रशिक्षण दिया गया' - नीरज कुमार, संयोजक, वाणिज्य प्रकोष्ट, बीजेपी