पटना: संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा बुलाए गए भारत बंद के कॉल को बिहार में महागठबंधन ने सर्मथन करते हुए शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वान किया. महागठबंधन के बुलाए गए बंद पर अब बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी है. बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने बिहार बंद को पूरी तरह से फ्लॉप करार दिया है.
'बिहार में कहीं भी बंद का आसर नहीं दिखा. महगाठबंधन के कार्यकर्ताओं ने ही अपने नेताओं का साथ नहीं दिया. बिहार की जनता ने महागठबंधन के मंसूबे को पूरी तरह से नकार दिया. आज इनके मंसूबों पर पानी फिर गया'.- विनोद शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता
यह भी पढ़ें: बिहार बंद का दिखा व्यापक असर, देखें किस जिले में क्या रहा हाल
जनता को भ्रमित नहीं किया जा सकता
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आज विपक्ष के मंसूबों पर पानी फिर गया. उन्होंने सोचा था कि वे जनता को दिगभ्रमित कर पाएंगे लेकिन बिहार की जनता समझदार है. वहीं, उन्होंने कहा कि कृषि कानून और पुलिस विधेयक को लेकर जनता समझदार है. ये दोनों कानून प्रदेश के हित में हैं.
यह भी पढ़ें: RJD के बंद पर बोले मंत्री संजय झा, कहा- 'बंद कराने से सत्ता नहीं मिलती'