पटना: चुनावी मौसम में कानून व्यवस्था को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बक्सर गैंगरेप की घटना के बाद विपक्ष हमलावर है और सरकार के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बीजेपी ने विपक्ष पर पलटवार किया है.
तेजस्वी को अपराध पर बात करने का नैतिक अधिकार नहीं
बिहार में एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. गैंगरेप की घटना के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है. बीजेपी ने विपक्ष के आरोपों पर तीखे वार किए हैं.
तेजस्वी यादव घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. उनके पिता के शासनकाल में अपराध की क्या स्थित थी उन्हें यह बताना चाहिए.
अरविंद सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी
सत्ता के लिए तेजस्वी यादव ने वामदलों से हाथ मिला लिया
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव अपराधियों को संरक्षण देने का काम करते हैं. अपहरणकर्ता बलात्कारियों को विधानसभा की टिकट दे रहे हैं और अपराध को लेकर सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. उनके पिता जिसे मुड़कटवा कहते थे उनके साथ ही तेजस्वी ने हाथ मिला लिया.