पटनाः बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि तेजस्वी यादव विधानसभा चुनाव में हार को लेकर कुछ भी समीक्षा कर लें. लेकिन सच्चाई यही है कि हार का कारण सिर्फ और सिर्फ वे खुद हैं. उन्होंने जिस तरह से अपने महागठबंधन में एकछत्र राज कायम रखा. साथ ही सहयोगी दलों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया. एक-एक करके सभी सहयोगी दलों को महागठबंधन से अलग किया. कहीं ना कहीं वह उनके हार का बहुत बड़ा कारण रहा है.
तेजस्वी के व्यवहार को जान चुकी है जनता
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि राज्य की जनता जानती है कि तेजस्वी यादव ने किस तरह का व्यवहार अपने सहयोगी दलों के साथ किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के बारे में बिहार की जनता अच्छी तरह से जान गई है. पहले भी जनता जानती थी कि उनके पास यह जवाब नहीं है कि इतनी कम उम्र में उन्होंने इतनी संपत्ति कहां से बनाई. निश्चित तौर पर जनता के सवालों का जवाब नहीं दे पाते हैं तो फिर जनता उनका साथ क्यों देगी. कहीं ना कहीं यह भी एक बहुत बड़ा कारण रहा.
सहयोगी पार्टी के सहयोग से मिला है सीट
उन्होंने कहा कि स्वयं को शंभु बनाने के चक्कर में उन्होंने सब कुछ गोल कर लिया. जो सीट आज राजद जीती है, कहीं ना कहीं वो सहयोगी पार्टी के सहयोग से ही मिला है. प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी कुछ भी कर लें, सच्चाई यही है कि बिहार की जनता उन्हें नहीं चाहती है. वो कुछ भी कर लें, बिहार की जनता उन्हें सत्ता से दूर ही रखेगी.