ETV Bharat / state

बोले BJP प्रवक्ता, तेजस्वी यादव बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, लालू के इशारे पर JDU में होगा बिखराव - ईटीवी भारत न्यूज

भाजपा प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह ने कहा है कि बहुत जल्द तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. लालू यादव के इशारे पर कभी भी जेडीयू में बड़ी टूट हो सकती है. पढ़ें.

Tejashwi Yadav will be Chief Minister of Bihar
Tejashwi Yadav will be Chief Minister of Bihar
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 1:46 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 2:27 PM IST

पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार है लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर बयानबाजी जमकर हो रही है. भाजपा प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह (BJP Spokesperson Dr Ram Sagar Singh) ने कहा है कि जदयू में कभी भी बड़ी टूट हो सकती है और लालू प्रसाद यादव के इशारे पर टूट को अंजाम दिया जा सकता है. तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री की कुर्सी से दो कदम दूर (Tejashwi Yadav will be Chief Minister of Bihar) हैं.

पढ़ें- बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, तेजप्रताप समेत 31 मंत्रियों ने ली शपथ

बोले भाजपा प्रवक्ता- 'तेजस्वी को बनाया जा सकता है सीएम': भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि लालू कभी भी दो कदम आगे बढ़ सकते हैं. तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जदयू को झटका दिया जा सकता है. भाजपा नेता ने कहा कि नीतीश कुमार के चेहरे को बिहार की जनता ने खारिज कर दिया है. भले ही वह अपनी नाकामियों के लिए चिराग पासवान और भाजपा को दोषी ठहराएं.

"जैसे सूरज का पूरब में उगना सत्य है वैसे ही जदयू का टूटना भी सत्य है. तेजस्वी यादव सत्ता से दो कदम की दूरी पर हैं और लालू यादव में इतनी क्षमता तो है ही कि वह दो कदम आगे बढ़ा सकते हैं. नीतीश कुमार के थके हुए निराश चेहरे को बिहार की जनता अब पसंद नहीं करती है. भले वो चिराग या भाजपा पर आरोप लगाएं लेकिन सत्य तो यही है कि जनता ने उन्हें 43 पर लाकर रखा है."- डॉ राम सागर सिंह,भाजपा प्रवक्ता

पढ़ें- जगदानंद बोले- नीतीश का आरजेडी में स्वागत है लेकिन सीएम तेजस्वी ही होंगे

पहले से तेजस्वी को सीएम बनाने के लग रहे कयास: ऐसा नहीं है कि इस तरह का बयान पहली बार आया हो जब महागठबंधन की सरकार नहीं बनी थी और एनडीए की सरकार में नीतीश की नाराजगी देखने को मिल रही थी तब राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD state president Jagdanand Singh) ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि जदयू नेता नीतीश कुमार (JDU leader Nitish Kumar) हमारे साथ आते हैं तो उनका स्वागत है लेकिन मुख्यमंत्री तेजस्वी ही होंगे.

आठवीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार : दरअसल, नीतीश कुमार ने 10 अगस्त को आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. एनडीए से गठबंधन तोड़कर उन्होंने महागठबंन की सरकार बनायी. इसको लेकर बीजेपी की तरफ से लगातार बयानबाजी की जा रही है. नीतीश कुमार पहली बार 3 मार्च 2000 को मुख्यमंत्री की शपथ ली थी. हालांकि वह सरकार 7 दिन ही चल पाई और उनको इस्तीफा देना पड़ा था. उसके बाद नीतीश कुमार 24 नवंबर 2005 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और 20 मई 2014 से लेकर 22 फरवरी, 2015 की अवधि को छोड़ दें नीतीश लगातार बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं. केवल 278 दिन जीतनराम मांझी बिहार के मुख्यमंत्री बने थे.


पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार है लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर बयानबाजी जमकर हो रही है. भाजपा प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह (BJP Spokesperson Dr Ram Sagar Singh) ने कहा है कि जदयू में कभी भी बड़ी टूट हो सकती है और लालू प्रसाद यादव के इशारे पर टूट को अंजाम दिया जा सकता है. तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री की कुर्सी से दो कदम दूर (Tejashwi Yadav will be Chief Minister of Bihar) हैं.

पढ़ें- बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, तेजप्रताप समेत 31 मंत्रियों ने ली शपथ

बोले भाजपा प्रवक्ता- 'तेजस्वी को बनाया जा सकता है सीएम': भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि लालू कभी भी दो कदम आगे बढ़ सकते हैं. तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जदयू को झटका दिया जा सकता है. भाजपा नेता ने कहा कि नीतीश कुमार के चेहरे को बिहार की जनता ने खारिज कर दिया है. भले ही वह अपनी नाकामियों के लिए चिराग पासवान और भाजपा को दोषी ठहराएं.

"जैसे सूरज का पूरब में उगना सत्य है वैसे ही जदयू का टूटना भी सत्य है. तेजस्वी यादव सत्ता से दो कदम की दूरी पर हैं और लालू यादव में इतनी क्षमता तो है ही कि वह दो कदम आगे बढ़ा सकते हैं. नीतीश कुमार के थके हुए निराश चेहरे को बिहार की जनता अब पसंद नहीं करती है. भले वो चिराग या भाजपा पर आरोप लगाएं लेकिन सत्य तो यही है कि जनता ने उन्हें 43 पर लाकर रखा है."- डॉ राम सागर सिंह,भाजपा प्रवक्ता

पढ़ें- जगदानंद बोले- नीतीश का आरजेडी में स्वागत है लेकिन सीएम तेजस्वी ही होंगे

पहले से तेजस्वी को सीएम बनाने के लग रहे कयास: ऐसा नहीं है कि इस तरह का बयान पहली बार आया हो जब महागठबंधन की सरकार नहीं बनी थी और एनडीए की सरकार में नीतीश की नाराजगी देखने को मिल रही थी तब राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD state president Jagdanand Singh) ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि जदयू नेता नीतीश कुमार (JDU leader Nitish Kumar) हमारे साथ आते हैं तो उनका स्वागत है लेकिन मुख्यमंत्री तेजस्वी ही होंगे.

आठवीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार : दरअसल, नीतीश कुमार ने 10 अगस्त को आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. एनडीए से गठबंधन तोड़कर उन्होंने महागठबंन की सरकार बनायी. इसको लेकर बीजेपी की तरफ से लगातार बयानबाजी की जा रही है. नीतीश कुमार पहली बार 3 मार्च 2000 को मुख्यमंत्री की शपथ ली थी. हालांकि वह सरकार 7 दिन ही चल पाई और उनको इस्तीफा देना पड़ा था. उसके बाद नीतीश कुमार 24 नवंबर 2005 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और 20 मई 2014 से लेकर 22 फरवरी, 2015 की अवधि को छोड़ दें नीतीश लगातार बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं. केवल 278 दिन जीतनराम मांझी बिहार के मुख्यमंत्री बने थे.


Last Updated : Aug 29, 2022, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.