पटना: बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष के नेता लगातार सरकार पर हमलावर हैं. ऐसे में अब बीजेपी ने मोर्चा संभालते हुए विपक्ष को जवाब दिया है.
बीजेपी की ओर से विपक्ष के नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा गया है कि उन्हें सोचना चाहिए कि जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के माता और पिता गद्दी पर थे, तब बिहार में हालात क्या थे. बीजेपी की ओर से उक्त बयान पार्टी प्रवक्ता विवेकानंद पासवान ने दिया है.
इसे भी पढ़ें: मांझी ने मिलाया विपक्ष के सुर में सुर, कहा- शराबबंदी पर पुनर्विचार की जरूरत
'तेजस्वी के माता-पिता के राज में क्या हाल था?'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि वे लोग भूल गए हैं कि तब अपराधियों को किस तरह से संरक्षण दिया जाता था. लेकिन अब वैसा माहौल नहीं है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर सरकार की नीति और नियत दोनों स्पष्ट है.
जो भी अपराध करेगा, वह बख्शा नहीं जाएगा. घटनाएं जरूर कुछ-कुछ हो रही है, लेकिन इसको लेकर प्रशासन लगातार सजग है और अपराध करने वाले पकड़े जा रहे है.
'बिहार में विपक्ष अपराधी की भूमिका में है'
बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा - 'विपक्ष कहीं ना कहीं बिहार के माहौल को खराब करना चाहता है. राजद के नेता आम लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. विवेकानंद ने 23 मार्च की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि राजद के लोगों ने सड़क पर हंगामा किया, पुलिस पर पत्थरबाजी की. उससे स्पष्ट हो गया है कि विपक्ष यहां अपराधी की भूमिका में दिखता है. विवेकानंद पासवान, बीजेपी प्रवक्ता
उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है कि विपक्ष आज कल क्या कर रहा है. बीजेपी प्रवक्ता ने जहरीली शराब से होने वाली मौतों को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि अभी तक पूरी तरह से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि लोगों की मौत जहरीली शराब से हुई है. लेकिन अगर यह पुष्ट हो जाता है तो इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी.