पटनाः सुशांत सिंह हत्याकांड मामले की आरोपी रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है. रिया की गिरफ्तारी पर बिहार भाजपा ने प्रसन्नता जताई है. वहीं पार्टी की ओर से कहा गया है कि महाराष्ट्र की सरकार को झटका लगा है. बिहार भाजपा ने रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर महाराष्ट्र की सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.
महाराष्ट्र की सरकार मामले को भटकाने में लगी थी
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि रिया की गिरफ्तारी तो देर-सबेर होनी ही थी. जिस तरीके से महाराष्ट्र सरकार के निर्देश पर मुम्बई पुलिस मामले को भटकाने में लगी थी. हम सभी ने सुशांत के न्याय के लिए सीबीआई जांच की मांग की थी. जब सीबीआई जांच शुरु हुई फिर बाद में ईडी और एनसीबी की इंट्री हुई और परत दर परत मामले और लोगों के चेहरे सामने आने लगे. अभी और कितने बड़े लोग इसकी जद में आयेंगे यह देखना भी बाकी है.
सुशांत की मृत आत्मा का चरित्रहनन
निखिल आनंद ने कहा कि लगातार गवाहों को धमकाने और सबूतों को मिटाने की बातें जो सुनने में आ रही है. वह चिंता का कारण है. यही नहीं रिया का सुशांत की बहनों पर केस दर्ज कराना, संजय राउत की ओर से सुशांत की मृत आत्मा का चरित्रहनन करना, फिर कंगना को मुद्दा बनाना, जाहिर है कि सुशांत के मामले को भटकाने की कोशिश की जा रही है. शिवसेना ऐसा कर रही है तो दुःखद है क्योंकि महाराष्ट्र सरकार में वो लीडिंग पार्टी है और मुख्यमंत्री ही शिवसेना के सुप्रीमो भी हैं.
रिया की गिरफ्तारी का स्वागत
वहीं जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को एनसीबी की ओर से एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तारी का स्वागत किया. साथ ही साथ सीबीआई से यह मांग किया है कि अविलंब अभिनेता सुशांत सिंह मौत के मामले के सारे तथ्यों से देश और बिहार के लोगों को अवगत कराया जाए, क्योंकि इससे सभी की भावनाएं जुड़ी हुई हैं और सभी यह जानना चाहते हैं कि इस मौत में किन-किन लोगों की संलिप्तता रही है.
130 करोड़ जनता की हुई जीत
रिया चक्रवर्ती गिरफ्तारी मामले में लोजपा के युवा उपाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि आज देश के 130 करोड़ जनता की जीत हुई है. जिस तरह से रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह मामले में झूठी कहानी बनाकर पुलिस को और जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही थी. एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी से कई और लोगों के नाम आएंगे सामने
वहीं ड्रग्स तस्करी मामले में एनसीबी की ओर से फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ. निहोरा प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया में खुशी जताया हैं. उन्होंने आश्वस्त होकर कहा कि जैसे-जैसे इसकी जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. इसमें कई और लोगों का नाम सामने आएगा.