ETV Bharat / state

बीजेपी प्रवक्ता का तेजस्वी पर तंज, कहा- 'RSS और BJP के आशीर्वाद से पहली बार सीएम बने थे लालू' - बीजेपी प्रवक्ता का तेजस्वी पर हमला

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Ramsagar Singh Attack On Tejashwi Yadav) पर बीजेपी ने करारा हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, तेजस्वी को नहीं पता कि पहली बार लालू आरएसएस और बीजेपी के आशीर्वाद से ही मुख्यमंत्री बने थे. पढ़िए पूरी खबर..

Ramsagar Singh attack on tejashwi yadav
Ramsagar Singh attack on tejashwi yadav
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 3:52 PM IST

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Praised CM Nitish ) के द्वारा बिहार के सीएम नीतीश कुमार को असली समाजवादी बताने के बाद से विपक्ष हमलावर है तो वहीं, बीजेपी भी अपने अंदाज में जवाब दे रही है. बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह (BJP Spokesperson On Leader Of Opposition Tejashwi Yadav ) ने कहा है कि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शायद नहीं जानते है कि उनके पिता लालू यादव ने आरएसएस और बीजेपी की मदद से ही बिहार में कांग्रेस को पटखनी देकर सत्ता हासिल किया था.

पढ़ें- तेजस्वी बोले- देश में कांग्रेस के बिना विपक्ष संभव नहीं, लेकिन राज्यों में ड्राइविंग सीट पर हो क्षेत्रीय दल

उन्होंने कहा कि, आज तेजस्वी बीजेपी और आरएसएस को लेकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने जिस समाजवाद की बात की है, वो सच्चाई है और उससे कोई मुकर नहीं सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दिया है, ये बात देश जानता है. आज परिवारवाद किस तरह पार्टियों के जड़ में घुसा है, ये भी जनता देख रही है. फिर जब इसकी चर्चा होती है तो राजद, कांग्रेस जैसी पार्टियों को बुरा लगता है जोकि गलत है.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि, समाजवाद को लेकर चलना और इसकी चर्चा करना क्या गुनाह है? तेजस्वी को इसका जवाब देना चाहिए. उन्हें बताना होगा कि, जिस कांग्रेस के विरोध में राजद हमेशा रहती थी आज उससे गलबहियां कर किस तरह की राजनीति वो बिहार में कर रहे हैं. किस तरह समाजवाद के सपने को पूरा किया जाएगा. जिस पिछड़े समाज के कल्याण की बात वो करते थे उसका कल्याण अगर कोई कर रहा है तो वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. इसीलिए आरएसएस और बीजेपी पर कुछ भी बोलने से पहले तेजस्वी यादव को अपने गिरेबान में झांकने की आदत सीखनी चाहिए जो उनमें नहीं है.

पढ़ें- 'समाजवादी चोला पहनकर क्या समाजवादी हो जाइएगा', जातीय जनगणना को लेकर CM नीतीश पर तेजस्वी का तंज

"नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बयान देने से पहले ये जान लेना चाहिए कि उनके पिताजी भी आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी के आशीर्वाद से ही सीएम बने थे. आज नीतीश कुमार भाजपा के साथ हैं अच्छे संगत के साथ हैं. वे भ्रष्टाचारी और परिवारवादी पार्टी के नेता के रूप में नहीं जाने जाते हैं. भ्रष्टाचारी और परिवारवादी पार्टी कांग्रस के साथ जाकर लालू यादव ने भ्रष्टाचारी और परिवारवादी का तमगा लिया है."- रामसागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Praised CM Nitish ) के द्वारा बिहार के सीएम नीतीश कुमार को असली समाजवादी बताने के बाद से विपक्ष हमलावर है तो वहीं, बीजेपी भी अपने अंदाज में जवाब दे रही है. बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह (BJP Spokesperson On Leader Of Opposition Tejashwi Yadav ) ने कहा है कि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शायद नहीं जानते है कि उनके पिता लालू यादव ने आरएसएस और बीजेपी की मदद से ही बिहार में कांग्रेस को पटखनी देकर सत्ता हासिल किया था.

पढ़ें- तेजस्वी बोले- देश में कांग्रेस के बिना विपक्ष संभव नहीं, लेकिन राज्यों में ड्राइविंग सीट पर हो क्षेत्रीय दल

उन्होंने कहा कि, आज तेजस्वी बीजेपी और आरएसएस को लेकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने जिस समाजवाद की बात की है, वो सच्चाई है और उससे कोई मुकर नहीं सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दिया है, ये बात देश जानता है. आज परिवारवाद किस तरह पार्टियों के जड़ में घुसा है, ये भी जनता देख रही है. फिर जब इसकी चर्चा होती है तो राजद, कांग्रेस जैसी पार्टियों को बुरा लगता है जोकि गलत है.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि, समाजवाद को लेकर चलना और इसकी चर्चा करना क्या गुनाह है? तेजस्वी को इसका जवाब देना चाहिए. उन्हें बताना होगा कि, जिस कांग्रेस के विरोध में राजद हमेशा रहती थी आज उससे गलबहियां कर किस तरह की राजनीति वो बिहार में कर रहे हैं. किस तरह समाजवाद के सपने को पूरा किया जाएगा. जिस पिछड़े समाज के कल्याण की बात वो करते थे उसका कल्याण अगर कोई कर रहा है तो वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. इसीलिए आरएसएस और बीजेपी पर कुछ भी बोलने से पहले तेजस्वी यादव को अपने गिरेबान में झांकने की आदत सीखनी चाहिए जो उनमें नहीं है.

पढ़ें- 'समाजवादी चोला पहनकर क्या समाजवादी हो जाइएगा', जातीय जनगणना को लेकर CM नीतीश पर तेजस्वी का तंज

"नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बयान देने से पहले ये जान लेना चाहिए कि उनके पिताजी भी आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी के आशीर्वाद से ही सीएम बने थे. आज नीतीश कुमार भाजपा के साथ हैं अच्छे संगत के साथ हैं. वे भ्रष्टाचारी और परिवारवादी पार्टी के नेता के रूप में नहीं जाने जाते हैं. भ्रष्टाचारी और परिवारवादी पार्टी कांग्रस के साथ जाकर लालू यादव ने भ्रष्टाचारी और परिवारवादी का तमगा लिया है."- रामसागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.