पटना: बिहार में बढ़ते कोरोना मरीज के साथ-साथ कोरोना संक्रमण को लेकर राजनीति भी खूब हो रही है. आज कांग्रेस पार्टी के नेता ने बिहार में मेडिकल इमेरजेंसी लगाने की बात कही. साथ ही बिहार में लॉकडाउन लगाने की भी सलाह कांग्रेस के नेता देते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें....मसौढ़ी में गुरुवार को मिले 4 नए संक्रमित मरीज, आंकड़ा पहुंचा 264
बीजेपी प्रवक्ता ने कसा तंज
इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता डॉक्टर रामसागर सिंह ने तंज कसा है और कहा कि कांग्रेस की ये दोहरी नीति सामने आ गयी है. एक तरफ राहुल गांधी लॉकडाउन का विरोध कर रहे हैं. दूसरी तरफ बिहार में उनके नेता मेडिकल इमेरजेंसी और लॉकडाउन की बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें....कोरोना का कहर: NMCH में हर घंटे एक कोविड मरीज की हो रही मौत
'जिस समय विपक्ष को एकजुट होकर सरकार का साथ देना चाहिए. उस समय पूरा विपक्ष राजनीति कर रहा है, जो कि गलत है. देश में लॉकडाउन इसका विकल्प नहीं है. प्रधानमंत्री खुद सारी बातों को बता चुके हैं. जनता सिर्फ कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. सब ठीक होगा और इस लड़ाई को हम जीतेंगे.- डॉक्टर रामसागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता