नई दिल्ली/पटना: बिहार BJP के प्रवक्ता डॉक्टर राम सागर सिंह ने कहा कि बिहार में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव (By Election in Bihar) में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के प्रचार करने से राजद को कोई फायदा नहीं होगा. जेल से आने के बाद लालू की चमक समाप्त हो गई है. उनकी लीला समाप्त हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी की अगुवाई में RJD की बैठक समाप्त, दशहरा बाद चुनावी क्षेत्रों में कैंप करने का नेताओं को दिया टास्क
राम सागर सिंह ने कहा, 'उप चुनाव में महागठबंधन बिखर गया. कांग्रेस राजद का गठबंधन टूट गया. लालू महागठबंधन को नहीं बचा पाए. लालू का परिवार बिखर गया. तेजस्वी यादव को लालू पार्टी का चेहरा बनाना चाहते हैं. बड़े बेटे तेजप्रताप की अनदेखी कर रहे हैं. इसलिये तेज प्रताप ने बगावत कर दी. लालू अपने परिवार को नहीं संभाल पाए. वह दोनों सीटों पर भी जीत नहीं दिला पाएंगे.'
"राजद को लालू से प्रचार नहीं कराना चाहिये. क्योंकि उनका जीवन संकट में फंस सकता है. लालू की उम्र अधिक हो गई है. तबीयत ठीक नहीं रहती. इसलिए प्रचार नहीं करें. लालू को पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन पर ध्यान देना चाहिए."- राम सागर सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी
बता दें कि 20 अक्टूबर को लालू यादव बिहार आ सकते हैं. वह करीब चार साल से बिहार नहीं आए हैं. लालू चारा घोटाला मामले में जेल में बंद थे. बिहार में कुशेश्वरस्थान और तारापुर में विधानसभा का उपचुनाव होना है. 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. 2 नंवबर को नतीजे आएंगे. राजद दोनों सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. कांग्रेस भी दोनों सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दोनों सीट जदयू के खाते में थी. एनडीए से जदयू दोनों सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. लालू दोनों जगह राजद के लिये चुनाव प्रचार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- जेपी सेनानियों की पेंशन बढ़ाना सरकारी धन का दुरुपयोग: कांग्रेस