पटनाः बिहार सरकार के आर्थिक अपराध इकाई के सोशल मीडिया को लेकर जारी लेटर पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया पर बीजेपी ने हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कोई भी कानून तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. तेजस्वी यादव जिस प्रकार से रिएक्ट कर रहे हैं, वह समाज और देश के लिए खतरा बन गए हैं.
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने आर्थिक अपराध इकाई के लेटर का खुलकर समर्थन करते हुए कहा कि कोई भी किसी के ऊपर जिस प्रकार से लांछन लगाता है या बिना कोई सबूत के आरोप लगाता है, यह ठीक नहीं है. यदि कोई किसी को अपमानित करता है और अनर्गल आरोप लगाता है, तो कानून में जो प्रावधान है, उसी के तहत कार्रवाई होगी.
तेजस्वी से समाज को खतरा- प्रेम रंजन पटेल
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि कानून लाने का मकसद साफ है कि यदि कोई सोशल मीडिया का दुरुपयोग करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. आरजेडी के विरोध करने पर प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि मैंने देखा है तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि वे कानून तोड़ेंगे. जिस प्रकार से तेजस्वी यादव लगातार लोगों को प्रोटेक्टेड एरिया में बुलाकर कानून का उल्लंघन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हम कानून को तोड़ेंगे, अभद्र भाषा बोलेंगे. इससे समाज और राज्य को खतरा हो गया है. जो भी कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ेंः जेल में बंद पति लालू से मिलने रांची जा रहीं हैं राबड़ी, पिता के लिए तेजप्रताप कर रहे पूजा
आर्थिक अपराध इकाई के लेटर पर सियासत
बिहार सरकार के आर्थिक अपराध इकाई के लेटर पर सियासत भी होने लगा है. जहां आरजेडी खुलकर विरोध में उतर आई है. वहीं, महागठबंधन के अन्य दलों का उसे समर्थन भी मिला है. दूसरी तरफ बीजेपी के नेता सरकार के समर्थन में कूद पड़े हैं.