पटना: कृषि बिल के खिलाफ चलाये जा रहे आंदोलन का असर पूरे देश के साथ ही प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. किसान आंदोलन के समर्थन में विपक्ष ने एक दिवसीय धरना दिया. विपक्ष के आंदोलन पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं.
'विपक्ष घड़ियाली आंसू बहा रही है'
किसान बिल का व्यापक विरोध हो रहा है. बिहार में भी तमाम विपक्षी दल एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. राजग और वाम दल एक मंच पर हैं और केंद्र सरकार पर बिल को लेकर हमले किए जा रहे हैं. पटना के गांधी मैदान में नेताओं का जमावड़ा लगा.
ये खबर भी पढ़ें- किसान विरोधी बिल के खिलाफ AIKS का राज्य भर में चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन
'किसान बिल के बारे में अध्ययन करना चाहिए. आज तक विपक्ष ने किसानों के पक्ष में कोई फैसला नहीं लिया और मोदी सरकार ने जब किसानों की आय को दोगुना करने का फैसला लिया है तब विपक्ष एकजुट होकर बिचौलियों और दलालों के समर्थन से आंदोलन खड़ा कर रही है. जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है'.- प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता