ETV Bharat / state

सात पुश्तों के चाल, चरित्र और संपत्ति का हिसाब दें तेजस्वी- निखिल आनन्द - bjp spokesperson nikhil anand

बीजेपी प्रवक्ता और अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष अजित चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर तेजस्वी यादव पर हमला किया और मंत्री राम सूरत राय से मांफी न मांगने पर मानहानि का मुकदमा करने की बात कही.

बीजेपी प्रवक्ता
बीजेपी प्रवक्ता
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 6:00 PM IST

पटनाः राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय को लेकर बिहार में अभी भी सियासत जारी है. तेजस्वी यादव ने शनिवार को मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करते हुए आरोप लगाया था कि मंत्री के भाई के विद्यालय में शराब मिला है. इसीलिए मंत्री को बर्खास्त किया जाये. वहीं, भाजपा लागतार मंत्री रामसूरत राय का बचाव कर रही है और तेजस्वी पर आक्रामक है. उसी क्रम में आज भाजपा नेता निखिल आनंद और अजित चौधरी ने मांफी न मांगने पर मानहानि का केस करने की धमकी दी.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- रामसूरत राय के इस्तीफे को लेकर भड़के तेजस्वी, सदन को बताया 'जेडीयू और बीजेपी का दफ्तर'

चरित्र हनन करना चाहते हैं तेजस्वी
भाजपा प्रवक्ता निखिल आनन्द ने कहा कि तेजस्वी यादव मंत्री रामसूरत राय का चरित्र हनन करना चाहते हैं. जिस तरह मंत्री जी ने कार्यभार संभालते ही भू-माफियाओं पर कार्रवाई की है, लगता है तेजस्वी यादव भू-माफिया और शराब माफिया के साथ मिलकर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी के राजभवन मार्च पर 'हम' का तंज, 'रावण' होकर दे रहे हैं 'राम' को उपदेश

इतनी संपति कैसे और कहां से आयी
वहीं, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष अजित चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव को खुद अपनी संपत्ति की जानकारी लोगों को देना चाहिए. इतनी कम उम्र में उनके पास इतनी संपति कैसे और कहां से आयी. आज वो दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. तेजस्वी यादव दलित समाज का भी लगातार अपमान कर रहे हैं, शराब बंदी से दलित समाज को फायदा हो रहा है और वो शराबबंदी हटाने की बात कर रहे हैं.

पटनाः राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय को लेकर बिहार में अभी भी सियासत जारी है. तेजस्वी यादव ने शनिवार को मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करते हुए आरोप लगाया था कि मंत्री के भाई के विद्यालय में शराब मिला है. इसीलिए मंत्री को बर्खास्त किया जाये. वहीं, भाजपा लागतार मंत्री रामसूरत राय का बचाव कर रही है और तेजस्वी पर आक्रामक है. उसी क्रम में आज भाजपा नेता निखिल आनंद और अजित चौधरी ने मांफी न मांगने पर मानहानि का केस करने की धमकी दी.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- रामसूरत राय के इस्तीफे को लेकर भड़के तेजस्वी, सदन को बताया 'जेडीयू और बीजेपी का दफ्तर'

चरित्र हनन करना चाहते हैं तेजस्वी
भाजपा प्रवक्ता निखिल आनन्द ने कहा कि तेजस्वी यादव मंत्री रामसूरत राय का चरित्र हनन करना चाहते हैं. जिस तरह मंत्री जी ने कार्यभार संभालते ही भू-माफियाओं पर कार्रवाई की है, लगता है तेजस्वी यादव भू-माफिया और शराब माफिया के साथ मिलकर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी के राजभवन मार्च पर 'हम' का तंज, 'रावण' होकर दे रहे हैं 'राम' को उपदेश

इतनी संपति कैसे और कहां से आयी
वहीं, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष अजित चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव को खुद अपनी संपत्ति की जानकारी लोगों को देना चाहिए. इतनी कम उम्र में उनके पास इतनी संपति कैसे और कहां से आयी. आज वो दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. तेजस्वी यादव दलित समाज का भी लगातार अपमान कर रहे हैं, शराब बंदी से दलित समाज को फायदा हो रहा है और वो शराबबंदी हटाने की बात कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.