पटनाः सूबे में बढ़ते अपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है. इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड मामले में दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर विपक्ष सरकार को नाकामयाब बता रहा है. इसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार लागातर अपराध नियंत्रण को लेकर काम कर रही है. विपक्ष की बातें अनुचित है और वो जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं.
"अपराध पर कंट्रोल किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इन सब बातों को मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. कुछ घटनाएं हुई हैं,लेकिन विपक्ष जिस तरह की बात कर रहा है वह अनुचित है. विपक्ष ने बड़े अपराधियों को पद और सम्मान देकर उनका मनोबल बढ़ाया है."- विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी
'पकड़े जाएंगे अपराधी'
विनोद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार मीटिंग करके अधिकारियों को हिदायत दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द जो बड़े अपराध हुए हैं उसके अपराधी पकड़े जाएंगे. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष के लोग फिर से एक बार बिहार की जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि उनके शासन काल में सत्ता संरक्षित अपराध हुआ करता था और अपराधी मंत्री तक बना करते थे.
ये भी पढ़े- बोले आरसीपी सिंह- तेजस्वी के माता-पिता के राज में कितने नरसंहार होते थे, अपराध का क्या हाल था
'राजद के शासनकाल में अपराधियों को मिला संरक्षण'
बीजेपी प्रवक्ता ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल वह राजभवन और राष्ट्रपति से मिलने की बात कर रहे हैं उन्हें याद होना चाहिए कि बिहार में अपराधियों का सत्ता संरक्षण उनके ही माता-पिता के काल में शुरू हुआ था. उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनने की आशंका की वजह से ही अपराध बढ़ा है. साथ ही अपराधियों का हौसला भी बढ़ गया था. लेकिन हमारी सरकार लागातर मॉनिटरिंग कर रही है और हमलोग अपने शासनकाल में कभी भी ऐसा नहीं होने देंगे.
ये भी पढ़ें - राज्यपाल से तेजस्वी ने की सीएम नीतीश की शिकायत, कहा- बिहार में बढ़ता ही जा रहा अपराध
'जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहा विपक्ष'
विनोद शर्मा ने कहा कि अपराध को लेकर हमारा टॉलरेंस जीरो रहा है और आगे भी रहेगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग एक बार फिर से जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि इसमें वो कामयाब नहीं होंगे क्योंकि जनता जानती है कि कौन अपराध के नियंत्रण को लेकर संकल्पित है. बता दें कि इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर विपक्ष लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है.