ETV Bharat / state

मांझी को BJP की खरी-खरीः 'नीतीश कुमार के लिए अब दरवाजा बंद हो चुका है'

बिहार में गठबंधन बदलने के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर चल रहा है. सभी पार्टियों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं या फिर आरोपों का जवाब दे रहे हैं. इसी बयानबाजी के बयार में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (former Bihar cm Jitan ram Manjhi) का भी एक बयान हिचकोले खा रहा है. भाजपा ने उनके बयान पर गंभीर प्रतिक्रिया दी. आइये शुरू से समझते हैं इस मामले को.

बीजेपी
बीजेपी
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 3:31 PM IST

पटना: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. शुक्रवार काे उन्होंने नीतीश कुमार के पाला बदल सकने को लेकर जिस प्रकार से बयान दिया है (Jitan Ram Manjhi Statement on CM Nitish ) वह चर्चा में है. जीतन राम मांझी ने कहा था कि राजनीति में कुछ भी संभव है और बिहार के हित में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कदम का स्वागत करेंगे. मांझी के बयान पर बीजेपी ने कहा कि यह उनका बयान हो सकता है लेकिन बीजेपी में अब नीतीश कुमार के लिए स्टॉप का बिंदु लग चुका है. गौरतलब है कि बीते दिन प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा से संपर्क होने की बात कही थी. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम ने नीतीश के समर्थन करने की बात कही थी.

इसे भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर का दावा : 'नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी, BJP के संपर्क में हैं'

बीजेपी में कोई जगह नहींः बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच जो स्थिति बन गई है उसको लेकर बयान दिया है. लेकिन अब बीजेपी में नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद (Doors closed for Nitish Kumar in BJP) हो चुके हैं. जिसे जनता ही नाकार चुकी है उसके लिए बीजेपी में कोई जगह नहीं है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं और अगर स्थिति की मांग हुई तो वह फिर से उस पार्टी के साथ गठजोड़ कर सकते हैं.

"जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच जो स्थिति बन गई है उसको लेकर बयान दिया है. लेकिन अब बीजेपी में नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हो चुके हैं. जिसे जनता ही नाकार चुकी है उसके लिए बीजेपी में कोई जगह नहीं है"-अरविंद सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

"यह राजनीति की दिशा है. वहीं, बिहार के हित में यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा से संपर्क में जाकर कोई अगला कदम उठाते हैं, तो वह इसका स्वागत करेंगे. हालांकि बाद में उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल में इस तरह के हालात नहीं हैं, लेकिन ऐसा होता है तो यह वहीं बात है, कि राजनीति में कुछ भी संभव है. वे सीएम के बिहार हित में लिए गए इस तरह के फैसले का भी स्वागत करेंगे." - जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम

इसे भी पढ़ेंः 'अगर BJP के संपर्क में नहीं.. तो राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन का पद छोड़ें', नीतीश पर PK का हमला

हरिवंश के जरिए रास्ता खुला है: प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं और उनकी इस यात्रा को सक्रिय राजनीति में आने के पहले के कदम के तौर पर देखा जा रहा है. उन्होंने एजेंसी से कहा कि नीतीश कुमार ने जेडीयू सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के जरिए बीजेपी के साथ संवाद के लिए एक रास्ता खुला रखा है. इस संबंध में हरिवंश को उनकी प्रतिक्रिया के लिए भेजे गए सवाल का कोई जवाब नहीं मिला. लेकिन उनकी पार्टी ने इस दावे को खारिज करते हुए जोर दिया कि कुमार फिर कभी बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएंगे.

पटना: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. शुक्रवार काे उन्होंने नीतीश कुमार के पाला बदल सकने को लेकर जिस प्रकार से बयान दिया है (Jitan Ram Manjhi Statement on CM Nitish ) वह चर्चा में है. जीतन राम मांझी ने कहा था कि राजनीति में कुछ भी संभव है और बिहार के हित में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कदम का स्वागत करेंगे. मांझी के बयान पर बीजेपी ने कहा कि यह उनका बयान हो सकता है लेकिन बीजेपी में अब नीतीश कुमार के लिए स्टॉप का बिंदु लग चुका है. गौरतलब है कि बीते दिन प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा से संपर्क होने की बात कही थी. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम ने नीतीश के समर्थन करने की बात कही थी.

इसे भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर का दावा : 'नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी, BJP के संपर्क में हैं'

बीजेपी में कोई जगह नहींः बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच जो स्थिति बन गई है उसको लेकर बयान दिया है. लेकिन अब बीजेपी में नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद (Doors closed for Nitish Kumar in BJP) हो चुके हैं. जिसे जनता ही नाकार चुकी है उसके लिए बीजेपी में कोई जगह नहीं है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं और अगर स्थिति की मांग हुई तो वह फिर से उस पार्टी के साथ गठजोड़ कर सकते हैं.

"जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच जो स्थिति बन गई है उसको लेकर बयान दिया है. लेकिन अब बीजेपी में नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हो चुके हैं. जिसे जनता ही नाकार चुकी है उसके लिए बीजेपी में कोई जगह नहीं है"-अरविंद सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

"यह राजनीति की दिशा है. वहीं, बिहार के हित में यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा से संपर्क में जाकर कोई अगला कदम उठाते हैं, तो वह इसका स्वागत करेंगे. हालांकि बाद में उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल में इस तरह के हालात नहीं हैं, लेकिन ऐसा होता है तो यह वहीं बात है, कि राजनीति में कुछ भी संभव है. वे सीएम के बिहार हित में लिए गए इस तरह के फैसले का भी स्वागत करेंगे." - जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम

इसे भी पढ़ेंः 'अगर BJP के संपर्क में नहीं.. तो राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन का पद छोड़ें', नीतीश पर PK का हमला

हरिवंश के जरिए रास्ता खुला है: प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं और उनकी इस यात्रा को सक्रिय राजनीति में आने के पहले के कदम के तौर पर देखा जा रहा है. उन्होंने एजेंसी से कहा कि नीतीश कुमार ने जेडीयू सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के जरिए बीजेपी के साथ संवाद के लिए एक रास्ता खुला रखा है. इस संबंध में हरिवंश को उनकी प्रतिक्रिया के लिए भेजे गए सवाल का कोई जवाब नहीं मिला. लेकिन उनकी पार्टी ने इस दावे को खारिज करते हुए जोर दिया कि कुमार फिर कभी बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.