पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को केरल दौरे पर थे, जहां पर उन्होंने केरल की एक पार्टी लोक जनता दल को अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में विलय करवाया है. इसको लेकर बिहार में सियासत जारी है. बीजेपी की प्रवक्ता अनामिका सिंह ने इसको लेकर तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
पढ़ें- केरल में LJD का RJD में विलय, बोले तेजस्वी- 'जाति आधारित जनगणना कराने में झिझक रही BJP'
'तेजस्वी राज्यसभा की सीट बेचने गए थे केरल' -BJP: बीजेपी प्रवक्ता अनामिका सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव केरल गए थे और क्यों गए थे यह भी आप समझ लीजिए. राज्यसभा की एक सीट को बेचने के लिए वह केरल पहुंचे थे और उन्होंने वहां लोक जनता दल के साथ समझौता किया है. अनामिका ने आगे कहा कि एलजेडी के बड़े नेता हैं श्रेयम्स कुमार, उनको वह (तेजस्वी यादव) राज्यसभा भेज रहे हैं.
"अपने आप को दलित और वंचितों का मसीहा मानने वाले तेजस्वी यादव को बिहार की दलित और अल्पसंख्यक का नाम इस समय याद नहीं आया. आप समझ लीजिए किस तरह की राजनीति तेजस्वी यादव कर रहे हैं. राज्यसभा का सांसद बनाने के लिए बिहार में कोई ऐसी पार्टी उन्हें नहीं मिली जिससे वह ज्यादा से ज्यादा पैसा वसूल कर सकें और इसीलिए केरल के लोगों को साथ लाकर मोटा पैसा वसूलने का काम करेंगे."- अनामिका सिंह, बीजेपी प्रवक्ता
मोटी धन वसूली का आरोप: अनामिका सिंह ने कि अभी भी राष्ट्रीय जनता दल जैसी पार्टी किस तरह से राज्यसभा सांसद को चुनती है और कैसे लोगों को राज्यसभा भेजने का काम करती है, यह किसी से छुपा हुआ नहीं है. बिहार में भी कई दलित समाज से बड़े नेता थे, लेकिन दलित समाज के उन नेताओं की याद उन्हें नहीं आयी. यही कारण है कि केरल जाकर वह एक पार्टी को अपनी पार्टी में विलय करवाते हैं. यह सब दिखावा के लिए किया गया है. अब इस पार्टी के नेता को वह राज्यसभा भेज रहे हैं. आप खुद समझ लीजिए कि उनका दौरा क्यों था और क्यों वह केरल गए थे. अनामिका ने तेजस्वी यादव पर मोटी धन वसूली के लिए केरल दौरे पर जाने का आरोप लगाया है.