पटना: प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है. राजधानी के हालातों को लेकर अब तो सहयोगी दल बीजेपी ने भी नीतीश कुमार को नसीहत देनी शुरू कर दी है. बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा है कि सरकार को चाहिए कि वह पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की मीटिंग बुलाकर कानून को सख्ती से लागू करने की हिदायत देनी चाहिए.
बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने बिहार की कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि बिहार में लॉ एंड आर्डर के हालात अच्छे नहीं हैं. सरकार को अपराध पर काबू करने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि जो अपराधी जेल में बंद हैं, वे बाहर नहीं आए इसकी भी कोशिश होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बोले तेजस्वी- नीतीश पूर्वांचल के लोगों को दें जवाब, बिहार में क्यों नहीं मिला रोजगार
तेजस्वी ट्वीट कर सुशासन पर उठा रहे सवाल
बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा है कि यदि कानून को सख्ती से लागू किया जाएगा तो अपराध पर जरूर नियंत्रण हो जाएगा. बता दें कि एनसीआरबी की रिपोर्ट में कई तरह की आपराधिक घटनाओं में बिहार को देश में सबसे आगे बताया गया था. जिसके बाद से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार ट्वीट कर नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने भी नीतीश सरकार पर कटाक्ष किया है.