पटना: जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि अगर संसद में संख्या बल के अनुपात में जगह मिले तो जेडीयू केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए तैयार है. इस पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने खुद अपना स्टैंड साफ किया है कि जदयू केंद्रीय मंत्री मंडल में शामिल नहीं होगी.
बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने इस मामले पर कहा कि प्रदेश में एनडीए गठबंधन सबसे ज्यादा मजबूत है. जदयू केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह चाहती है या नहीं यह जेडीयू के अंदर का मामला है. हम उस पर कुछ भी नहीं कहना चाहते. वहीं, सीएम नीतीश कुमार के बयान के बाद विपक्ष को भी जवाब मिल गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में नीतीश कुमार ही एनडीए के बड़े नेता हैं. 2020 विधानसभा चुनाव एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगी.
'प्रदेश का हो रहा है विकास'
बीजेपी प्रवक्ता ने बिहार सरकार को लेकर साफ-साफ कहा कि विपक्ष कुछ भी कहे नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश का विकास हो रहा है. एनडीए में किसी भी पार्टी में मतभेद नहीं है. हमारी सरकार विकास के एजेंडे पर काम करती है.