पटना: प्रदेशभर में एनआरसी और सीएए को लेकर विरोध-प्रदर्शन हो रहे है. ऐसे में भजापा नेता इस मामले पर विपक्ष को जमकर लताड़ रहे हैं.
एनपीआर को देश में लागू करने को लेकर भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कांग्रेस और विपक्ष पर प्रहार बोलते हुए कहा कि एनपीआर कांग्रेस के समय में ही लागू होने वाली थी. लेकिन कांग्रेस ने उसे लागू नहीं किया. जिसे सरकार अब देश में लागू कर रही है. यह देशहित में लिया गया फैसला है.
'एनपीआर देश के लिए महत्वपूर्ण'
भाजपा नेता ने कहा कि एनपीआर से देश के लोगों को फायदा होगा. जो लोग जगह बदल कर पूरे देश में योजनाओं का लाभ ले रहें है, उसपर लगाम लगेगी. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में नाम अंकित हो जाने से देश के सभी लोगों को योजनाओं का बराबर लाभ मिलेगा. विपक्ष इस मामले पर बेतुका बयान बाजी कर देश में गफलत की बातें फैला रहा है.
'जल जीवन हरियाली योजना अच्छी पहल'
प्रेम रंजन पटेल ने मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली योजना को लेकर कहा कि यह सरकार की अच्छी पहल है. इस योजना से प्रदेश की अगली पीढ़ी को लाभ होगा. जिस तरह से दिन-प्रतिदिन प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है और भू-गर्भ जलस्तर लगातार गिरता जा रहा था. वह निश्चित तौर सोचने की बात है. उन्होंने कहा कि इन सब मामलों से पड़े विपक्ष सरकार की अच्छी योजनाओं का स्वागत करने के बजाय मुखालफत कर रही है.
'जनता सब देख रही है'
बीजेपी प्रवक्ता ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए कहा कि जल जीवन हरियाली योजना वे जिस तरह से सरकार का विरोध कर रहे है. वह जनता देख रही है. जनयोजनाओं का विरोध करना अच्छी बात नहीं होती. समय आने पर जनात मुंहतोड़ जबाब देगी.