पटना : बीजेपी की शिवहर से सांसद रमा देवी ने लालू परिवार पर बड़ा सियासी अटैक किया है. उन्होंने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि 'मेरे पति को सीएम बनने के लिए लालू जी ने मरवा दिया. लालू जैसे लोग सिर्फ अपने परिवार की महिलाओं को सम्मान देते हैं, उन्हें दूसरे लोगों से कोई मतलब नहीं है. ये लोग %$# लोग हैं, ये क्या बोलेंगे.' बीजेपी सांसद रमा देवी ने ये भी कहा है कि लालू परिवार की जेल जाकर बेल लेने की आदत हो गई है.
ये भी पढ़ें- Fodder Scam Case:'एक बार फिर बेनकाब हुई CBI..' लालू को सुप्रीम कोर्ट से राहत पर RJD का पलटवार
''आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव जी के यहां हर दिन घोटाले होते हैं. अपने आपको को पाक साफ करने के लिए वो क्या-क्या करते हैं, वो भी जनता देख रही है. लालू परिवार का यही काम है कि जेल में जाओ, जेल से आओ बेल पे आओ और फिर किसी तरह से सत्ता में आ जाओ.''- रमा देवी, सांसद, बीजेपी
'.. शर्म नहीं लगता' : सांसद रमा देवी ने ताल ठोक कर कहा कि इन जैसे 'राक्षसों का अंत' करने के लिए रमा देवी काफी हैं. लालू परिवार के लोग जानबूझकर इस बार जातीय गणना भी अपने जाति के लोगों की संख्या को बढ़ाकर पेश करने का काम किया है. साथ ही अल्पसंख्यकों की संख्या को भी बढ़ाकर दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से उन्हें कोई फायदा नहीं होगा. वह भ्रम में है कि बिहार की अन्य जातियां उनसे डर जाएंगी. कोई डरने वाला नहीं है. सब एकजुट होकर ऐसे परिवार को जवाब देने का काम करेंगी.
जातीय गणना बिहार को बर्बाद करने वाला : बीजेपी सांसद रमा देवी ने जातीय गणना में वैसे समाज के लोगों के आंकड़े को गलत ढंग से पेश करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने साफ-साफ कहा कि वर्तमान में नीतीश कुमार क्या कर रहे हैं? यह उन्हें भी नहीं पता है. क्योंकि सब कुछ अब लालू यादव के हाथ में है. लालू यादव ही यह सब कुछ करके बिहार को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं. लेकिन बिहार की जनता जानती है कि दोबारा फिर से बिहार को बर्बाद करने वाले लोगों को वह साथ नहीं दे सकती है.
''जिस जाति समाज के लोगों के आंकड़े को गलत ढंग से सरकार ने पेश करने की कोशिश की है, वह समाज जानता है कि किस तरह से वह अपने समाज को एकजुट करेंगे और हम लोग वैसे समाज को एकजुट कर रहे हैं. एकजुट करके पूरे बिहार में एक बार आंदोलन करने का काम करेंगे.''- रमा देवी, बीजेपी सांसद