पटना: देश में कोरोना की दूसरी लहर में तबाही मचा रखी है. विपक्ष लगातार केंद्र की सरकार कोरोना प्रबंधन में लापरवाही को लेकर हमलावर है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर चौतरफा हमला बोल लगातार निशाना साध रहे हैं. अब बिहार भाजपा की ओर से नसीहत देते हुए राहुल गांधी पर पलटवार किया गया है.
इसे भी पढ़ें : बक्सर मामले पर JDU- प्रशासन पूरे मामले की कर रहा जांच
राहुल गांधी कर रहे दुष्प्रचार
कोरोना महामारी को लेकर सियासी संग्राम जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि संक्रमण अब गांवों तक फैल गया है. लोग भगवान भरोसे हैं. अब बिहार के भाजपा नेताओं ने उन पर चौतरफा हमला बोला है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी दुष्प्रचार के सुपरस्टार हैं.
ये भी पढ़ें : पटना HC में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था और वैक्सीनेशन के मुद्दे पर सुनवाई
सरकार महामारी से निपटने के लिए तत्पर
भाजपा के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि कोरोना संकट काल में भी राहुल गांधी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्हें देश की धर्म और संस्कृति के बारे में समझ नहीं है. परमात्मा सभी जगहों पर हैं.
'केंद्र की सरकार हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तत्पर है. राहुल गांधी को संकट काल में राजनीति करने से परहेज करना चाहिए.' : नवल किशोर यादव, भाजपा नेता