पटना: तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने लालू यादव को दिल्ली में बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया है. इस मामले में भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार भाजपा के प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर हमला बोला है. भाजपा नेता ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से जवाब मांगा है.
यह भी पढ़ें- तेज प्रताप ने किसी को नहीं छोड़ा... बहन से लेकर भाई तक... चुन-चुनकर सबको कोसा
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पहले जगदानंद सिंह को निशाना बनाया था. अब वह तेजस्वी पर हमलावर हैं. तेज प्रताप यादव ने बगैर नाम लिए कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तेज प्रताप यादव ने कहा है कि हमारे पिताजी को बंधक बनाकर रखा गया है. तेज प्रताप यादव के आरोपों के बाद बिहार में सियासत शुरू हो गई है.
भाजपा ने तेजस्वी यादव से जवाब मांगा है. भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि 'आदरणीय लालू प्रसाद यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हैं. हमारे बीच राजनीतिक आरोप- प्रत्यारोप और विरोध- प्रतिरोध होता रहता है, लेकिन निजी तौर पर हम सब उनका दिल से बहुत सम्मान करते हैं. लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने पिताजी के बारे में कुछ लोगों द्वारा दिल्ली में बंधक बनाकर रखने की बातें सार्वजनिक तौर पर कही है. यह गंभीर बात है.'
"यह विषय लालू के परिवार का निहायत ही अंदरूनी मामला है, लेकिन हम सबकी चिंता भी स्वाभाविक है. अब इस तरह की गंभीर बातें सुनकर हमारी जो चिंता है उसपर परिवार की ओर से कोई व्यक्ति या फिर स्वयं तेजस्वी यादव स्पष्टीकरण दें. इससे हम सब लालू यादव के स्वस्थ और सुरक्षित होने को लेकर आश्वस्त होंगे. हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आदरणीय लालू हमेशा स्वस्थ, खुशहाल और सुरक्षित रहें व दीर्घायु हों."- डॉ निखिल आनंद, प्रवक्ता भाजपा
यह भी पढ़ें- तेजस्वी का तेज प्रताप को जवाब- 'आडवाणी को गिरफ्तार करने वाले लालू को बंधक नहीं बना सकते'