पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है तो वहीं दूसरा नाम बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम है.
बीजेपी के दिग्गज नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और देश के गृहमंत्री अमित शाह के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी स्टार प्रचारक में शामिल किया गया है.
देखिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्ट
बीजेपी ने किया बिहार में चुनावी अभियान का आगाज
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी इस बार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार में चुनाव अभियान का आगाज कर दिया. उन्होंने गया में चुनावी रैली को संबोधित किया. इसके मौके पर उन्होंने विपक्षी पार्टी पर जमकर सियासी हमला बोला.