पटना: 31 मार्च को बिहार विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक निर्वाचन कोटे से रिक्त होने वाली 5 सीटों पर चुनाव होना है. अधिसूचना के बाद अब नामांकन का दौर शुरू हो चुका है. ऐसे में पार्टी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है. बीजेपी ने पांच में से 4 पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. सूत्रों के अनुसार बीजेपी एक सीट एनडीए के किसी सहयोगी को दे सकती है और इसमें लोजपा का नाम सामने आ रहा है.
पढ़ें- Bihar Politics: बिहार विधान परिषद की पांच सीटों पर होगा चुनाव, नोटिफिकेशन जारी
बीजेपी ने जारी की लिस्ट: विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से जो सूची जारी की गई है उसमें सारण स्नातक सीट से पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं अवधेश नारायण सिंह को गया स्नातक सीट से और रंजन कुमार को कोशी शिक्षक सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. भारतीयी जनता पार्टी ने धर्मेंद्र सिंह को सारण शिक्षक सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है.