पटना : आज जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99वीं जयंती है. इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने सवर्ण गरीबों को आरक्षण दिया. सामाजिक समरसता और ईमानदारी से लेकर गैर-कांग्रेसवाद तक जितने भी ऊँचे आदर्श स्थापित किये उन सबके विपरीत कामनीतीश कुमार और लालू प्रसाद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें - सुशील मोदी का आरोप- 'कुर्सी न छोड़नी पड़े इसलिए समाधान यात्रा पर रहेंगे नीतीश कुमार'
'कर्पूरी जी ने समाज को जोड़ा': सुशील मोदी ने कहा कि ने सवर्ण जातियों के गरीबों को 3 फीसद आरक्षण दिया था, लेकिन नीतीश कुमार उन लोगों के साथ चले गए, जो सवर्ण गरीबों को 10 फीसद आरक्षण देने के मोदी सरकार के निर्णय का विरोध करते हैं. कर्पूरी जयंती पर स्थानीय विद्यापति भवन में आयोजित समारोह में कहा कि कर्पूरी जी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलते थे, जबकि नीतीश कुमार उन लोगों के साथ हैं, जो श्रीरामचरित मानस और सवर्ण जातियों की निंदा कर जातीय विद्वेष भड़का रहे हैं. नीतीश कुमार की पार्टी के एमएलसी ने देश के शहरों को कर्बला बनाने की धमकी दी, लेकिन वे चुप्पी साधे रहे.
'कांग्रेस की गोद में बैठ गए नीतीश-लालू': मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्सी जाने के डर से राजद कोटे के बड़बोले मंत्रियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करते. उन्होंने कहा कि तीन बार मुख्यमंत्री रहने के बावजूद कर्पूरी ठाकुर अपना मकान नहीं बनवा पाये. उनके बैंक खाते में मात्र 887 रुपये मिले. दूसरी तरफ नीतीश सरकार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव पटना से दिल्ली तक अरबों रुपये की 53 सम्पत्तियों के मालिक हैं. सुशील मोदी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने कांग्रेस से कभी समझौता नहीं किया, जबकि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार कांग्रेस की गोद में बैठ गए.