ETV Bharat / state

3 जनवरी को बिहार आएंगे BJP अध्यक्ष JP नड्डा, वैशाली में करेंगे जनसभा - JP Nadda program in Vaishali on January 3

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारियां शुरू हो चुकी है. पार्टी की नजर बिहार पर भी है. जहां नीतीश कुमार के महागठबंधन में जाने के बाद नए सिरे से सामाजिक समीकरणों पर काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) एक बार फिर बिहार के दौरे पर आ रहे हैं.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 11:12 AM IST

पटना: अगले साल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर (JP Nadda on Bihar Visit) आ रहे हैं. वह 3 जनवरी को वैशाली में रहेंगे. लोकसभा प्रवास के दौरान नड्डा गोरौल पंचायत में प्रवास कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे. जहां वह न केवल पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे, बल्कि जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उनके आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है.

ये भी पढ़ें: नए साल के जश्न के लिए पटना के होटल हैं तैयार, जानिए कहां क्या है तैयारी ?

3 जनवरी को वैशाली में जेपी नड्डा का कार्यक्रम: पूर्व मंत्री जीवेश मिश्र को जेपी नड्डा के दौरे को लेकर प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि 3 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के वैशाली में रहेंगे. वह गोरौल पंचायत में प्रवास कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. बिहार की दो विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद बीजेपी के किसी बड़े नेता का यह पहला दौरा होगा.

भारतीय जनता पार्टी के मंत्री और तमाम बड़े नेता लोकसभा प्रवास के लिए अलग-अलग इलाकों में जाते हैं. वहां के लोगों से मिलते हैं और सरकार की उपलब्धियां बताते हैं. इसी कड़ी में जेपी नड्डा नए साल में बिहार दौरे पर आ रहे हैं. बिहार में 3 बड़े कार्यक्रम पार्टी की ओर से अबतक आयोजित किए जा चुके हैं. पार्टी की नजर अपने सबसे सशक्त विरोधी महागठबंधन पर है. महागठबंधन को शिकस्त देने के लिए बिहार में लगातार कार्यक्रमों का आयोजन भी हो रहा है.

पटना में राष्ट्रीय विस्तारकों का जुटान: इसी महीने बिहार की राजधानी पटना में राष्ट्रीय विस्तारकों की बैठक हुई थी. जहां जेपी नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए नेताओं-कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया था. उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के 100 लोकसभा क्षेत्रों को चिह्नित किया है. अलग-अलग राज्यों के 100 लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां भाजपा ने पिछले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं किया था. बिहार के 10 लोकसभा क्षेत्र हैं जहां पार्टी मजबूत पकड़ बनाना चाहती है. नड्डा ने दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. नड्डा ने कहा कि हम सब एक ऐसी यात्रा में निकल पड़े हैं जिसका लक्ष्य भारत को परम वैभव दिलाना है, और यह यात्रा निरंतर चलने वाली है. उन्होंने उत्साहित करते हुए कहा कि आप सब कार्यकर्ता विश्व के सबसे बड़े पार्टी के के सदस्य हैं. आप सबको अपने कार्यों का मूल्यांकन समय-समय पर करते रहना चाहिए.

पटना: अगले साल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर (JP Nadda on Bihar Visit) आ रहे हैं. वह 3 जनवरी को वैशाली में रहेंगे. लोकसभा प्रवास के दौरान नड्डा गोरौल पंचायत में प्रवास कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे. जहां वह न केवल पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे, बल्कि जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उनके आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है.

ये भी पढ़ें: नए साल के जश्न के लिए पटना के होटल हैं तैयार, जानिए कहां क्या है तैयारी ?

3 जनवरी को वैशाली में जेपी नड्डा का कार्यक्रम: पूर्व मंत्री जीवेश मिश्र को जेपी नड्डा के दौरे को लेकर प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि 3 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के वैशाली में रहेंगे. वह गोरौल पंचायत में प्रवास कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. बिहार की दो विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद बीजेपी के किसी बड़े नेता का यह पहला दौरा होगा.

भारतीय जनता पार्टी के मंत्री और तमाम बड़े नेता लोकसभा प्रवास के लिए अलग-अलग इलाकों में जाते हैं. वहां के लोगों से मिलते हैं और सरकार की उपलब्धियां बताते हैं. इसी कड़ी में जेपी नड्डा नए साल में बिहार दौरे पर आ रहे हैं. बिहार में 3 बड़े कार्यक्रम पार्टी की ओर से अबतक आयोजित किए जा चुके हैं. पार्टी की नजर अपने सबसे सशक्त विरोधी महागठबंधन पर है. महागठबंधन को शिकस्त देने के लिए बिहार में लगातार कार्यक्रमों का आयोजन भी हो रहा है.

पटना में राष्ट्रीय विस्तारकों का जुटान: इसी महीने बिहार की राजधानी पटना में राष्ट्रीय विस्तारकों की बैठक हुई थी. जहां जेपी नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए नेताओं-कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया था. उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के 100 लोकसभा क्षेत्रों को चिह्नित किया है. अलग-अलग राज्यों के 100 लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां भाजपा ने पिछले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं किया था. बिहार के 10 लोकसभा क्षेत्र हैं जहां पार्टी मजबूत पकड़ बनाना चाहती है. नड्डा ने दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. नड्डा ने कहा कि हम सब एक ऐसी यात्रा में निकल पड़े हैं जिसका लक्ष्य भारत को परम वैभव दिलाना है, और यह यात्रा निरंतर चलने वाली है. उन्होंने उत्साहित करते हुए कहा कि आप सब कार्यकर्ता विश्व के सबसे बड़े पार्टी के के सदस्य हैं. आप सबको अपने कार्यों का मूल्यांकन समय-समय पर करते रहना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.